सकरा: प्रखंड के जोगनी गांव में डायरिया से एक ही परिवार के पांच लोग बीमार हो गये हैं. उन्हें चिंताजनक हालत में मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डायरिया पीड़ितों में जोगनी निवासी राजीव कुमार(30), अनुपम देवी(35),जितेश कुमार (22),ललितेश कुमार(24) व रामप्रीत प्रसाद (55) शामिल हैं. पूर्व उप मुखिया सुदामा ठाकुर ने बताया कि रविवार की रात सभी लोगों को डायरिया होने के बाद स्थिति बिगड़ते देख गाड़ी से मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां सभी का इलाज चल रहा है.
महमदपुर मोहन में डायरिया से पांच आक्रांत:मुरौल.महमदपुर बदल पंचायत के महमदपुर मोहन गांव में डायरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. महादलित बस्ती में डायरिया से अबतक एक महिला की मौत हो चुकी है व दर्जनों लोग बीमारी से ग्रस्त हैं. सोमवार को डायरिया से पीड़ित पांच लोगों को मुरौल पीएचसी में भर्ती कराया गया. इसमें सोनी कुमारी, नेहा कुमारी, पूजा कुमारी व राजू साह शामिल हैं. वहीं डाॅ कृष्ण कुमार के नेतृत्व में डाॅक्टरों की एक टीम महमदपुर डायरिया प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान प्रभावित लोगों के बीच दवा का वितरण किया गया. साथ ही बस्ती में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया.