22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैश्य समाज को मिले राजनीतिक हिस्सेदारी

मुजफ्फरपुर: अग्रहरि वैश्य समाज का रविवार को अग्रसेन महाराज का जयंती समारोह हुआ. जवाहर लाल रोड स्थित उत्तर वाणिज्य उद्योग परिषद में वक्ताओं ने अग्रसेन महाराज के कृतित्व की चर्चा की. प्रदेश अध्यक्ष रणवीर अभिमन्यु ने कहा कि महाराज के 54 गोत्रों अग्रवाल, अंसल, बंसल, जिंदल ओसवाल वगैरह को मिला कर अगले साल से जयंती […]

मुजफ्फरपुर: अग्रहरि वैश्य समाज का रविवार को अग्रसेन महाराज का जयंती समारोह हुआ. जवाहर लाल रोड स्थित उत्तर वाणिज्य उद्योग परिषद में वक्ताओं ने अग्रसेन महाराज के कृतित्व की चर्चा की. प्रदेश अध्यक्ष रणवीर अभिमन्यु ने कहा कि महाराज के 54 गोत्रों अग्रवाल, अंसल, बंसल, जिंदल ओसवाल वगैरह को मिला कर अगले साल से जयंती मनायी जायेगी. वैश्य समाज की आबादी के अनुसार राजनैतिक हिस्सेदारी नहीं मिलने का मामला उठाया.
वैश्य की 30 प्रतिशत आबादी के अनुसार विधान सभा व लोक सभा में प्रतिनिधित्व का अवसर मिलना चाहिए. प्रदेश संरक्षक देवीलाल ने शहर के बीचोबीच अग्रसेन महराज के मूर्ति की स्थापना, दूसरा अग्रसेन भवन की स्थापना एवं अतिपिछड़ा जाति के सूची में शामिल करने संबंधित मांग का प्रस्ताव रखा. मौके पर चितरंजन अग्रहरि, अरुण कुमार अग्रहरि, जय किशोर गुप्ता, वेद प्रकाश अग्रवाल, डॉ रमेश केजरीवाल, सत्यनरायण तुलस्यान, पवन बंका, संजीव केजरीवाल, राकेश रंजन अग्रहरि आदि थे. संचालन विजय कुमार गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन पवन अग्रहरि एवं तारकेश्वर अग्रहरि ने किया.
राज्यपाल बनने पर मनायी खुशी : अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मेलन प्रदेश अध्यक्ष गंगा प्रसाद चौरसिया को मेघालय का राज्यपाल बनाये जाने पर वैश्य समाज ने खुशी जाहिर की है. रविवार को सरैयागंज स्थित नव युवक समिति सभागार में जिलाध्यक्ष भूपाल भारती की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मिठाइयां बांट कर खुशी का इजहार की गयी.

नवंबर में राज्यपाल का अभिनंदन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर देवी लाल, रणवीर अभिमन्यु, रमेश केजड़ीवाल, भोला चौधरी, शंभूू साह, दिलीप साहू, राजीव केजरीवाल, मुन्नी चौधरी, पवन कुमार बंका, जगदीश शर्मा व प्रो राम प्रताप, नीरज व विकास भारती मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें