21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारोगा व बीआइइसी कर्मचारी पर आरोप पत्र

मुजफ्फरपुर: घूस लेने के मामले में जेल में बंद मधुबनी जिले के खुटौना थाना के पूर्व थानाध्यक्ष महाकांत सिंह व बिहार इंटरमीडिएट काउंसिल, पटना के कर्मचारी संजय प्रसाद सिंह के खिलाफ निगरानी न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया गया है. मधुबनी के खुटाही थाना के पूर्व थानाध्यक्ष महाकांत सिंह के खिलाफ घुस लेने के मामले […]

मुजफ्फरपुर: घूस लेने के मामले में जेल में बंद मधुबनी जिले के खुटौना थाना के पूर्व थानाध्यक्ष महाकांत सिंह व बिहार इंटरमीडिएट काउंसिल, पटना के कर्मचारी संजय प्रसाद सिंह के खिलाफ निगरानी न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया गया है. मधुबनी के खुटाही थाना के पूर्व थानाध्यक्ष महाकांत सिंह के खिलाफ घुस लेने के मामले में निगरानी थाना में कांड संख्या 13/2014 दर्ज किया गया था.

इसके अनुसंधानक निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक कामोद प्रसाद ने आरोप पत्र समर्पित किया है. जानकारी हो कि निगरानी टीम ने महाकांत सिंह को केस डायरी में मदद के नाम पर खुटौना निवासी विनोद कुमार से एक लाख रुपये घुस लेते 12 फरवरी को गिरफ्तार किया था. दूसरी ओर इंटर काउंसिल के कर्मचारी संजय प्रसाद सिंह के खिलाफ भी न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया गया है.

जानकारी हो कि इंटर काउंसिल के कर्मचारी संजय प्रसाद सिंह को गोपालगंज के एक होटल से एमएम उर्दू हाई स्कूल के कर्मचारी से दस हजार रुपये घूस लेते एएसपी बेतिया अनिल कुमार सिंह ने 11 फरवरी को गिरफ्तार किया था. इस मामले में एमएम हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक नियाज अहमद ने गोपालगंज के एसडीओ शमसे रेयाज अहमद से लिखित शिकायत की थी कि इंटर काउंसिल के कर्मचारी संजय प्रसाद सिंह छात्रों को एडमिट कार्ड व अन्य कागजात देने के नाम पर घुस मांग रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें