वहीं, उनके प्रतिद्वंद्वी मो हुसैन अंसारी सात मत ही हासिल कर सके. इस चुनाव में भी एक मत अवैध घोषित हुआ. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ पश्चिमी रंजीता की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ.
पर्यवेक्षक की भूमिका अपर समाहर्ता राजस्व डॉ रंगनाथ चौधरी ने निभायी. चुनाव में मुकेश पांडेय के प्रस्तावक सज्जन साह व समर्थक दिनकर सिंह बने. वहीं, रेखा देवी के प्रस्तावक रामाशीष राम व समर्थक प्रमोद कुमार पांडेय थे. इस बार गड़बड़ी न हो, इसके लिए पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी गयी है.