इसके लिए प्रभात खबर ने शहर के ऐसे दुकानों का चयन किया है, जिन्होंने अपने ट्रेड में पहचान बनायी है. हम यहां इन दुकानों से आपको अवगत करा रहे हैं. इन दुकानों से आप न्यूनतम 300 की खरीदारी कर ह्वाट्सएप व एसएमएस कर उपहार जीतने का मौका पा सकते हैं.
Advertisement
शॉपिंग फेस्टिवल में जम कर हो रही खरीदारी
मुजफ्फरपुर: त्योहारों के सीजन में प्रभात खबर लेकर आया है उपहारों का खजाना. इसके तहत खरीदारी कर उपहार जीतने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है. अखबार के शॉपिंग फेस्टिवल से खरीदारी कर आप भाग्यशाली ग्राहक बन सकते हैं. शहर के चुनिंदा दुकानों से खरीदारी कर आप यह अवसर पायें. अखबार का फेस्टिवल नवरात्र के […]
मुजफ्फरपुर: त्योहारों के सीजन में प्रभात खबर लेकर आया है उपहारों का खजाना. इसके तहत खरीदारी कर उपहार जीतने का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है. अखबार के शॉपिंग फेस्टिवल से खरीदारी कर आप भाग्यशाली ग्राहक बन सकते हैं. शहर के चुनिंदा दुकानों से खरीदारी कर आप यह अवसर पायें. अखबार का फेस्टिवल नवरात्र के पहले दिन 21 सितंबर से शुरू हो गया है.
इन दुकानों से करें खरीदारी
नेक्सा तिरहुत : खबड़ा डीएवी के समीप स्थित मारुति की उम्दा किस्म की चार पहिया वाहनों के अधिकृत विक्रेता
नॉर्थ बिहार हीरो : लेनिन चौक के समीप हीरो बाइक के अधिकृत विक्रेता. यहां विभिन्न मॉडलों के बाइक उपलब्ध हैं
प्रशांत होंडा : लेनिन चौक के समीप होंडा बाइक के विभिन्न मॉडलों का जाना-पहचाना नाम
पराशर ऑटोमोबाइल्स : स्पीकर चौक के समीप सुजुकी बाइक के अधिकृत विक्रेता
चंदन ज्वेलर्स : माड़ीपुर स्थित विभिन्न प्रकार के ज्वेलरी का विश्वसनीय प्रतिष्ठान
आशा रियलिटी : रज्जू साह लेन में अवस्थित आशा रियलिटी अपार्टमेंट व फ्लैट्स के लिए जाना जाता है.
नेहा इंटरप्राइजेज : बीबीगंज स्थित टाइल्स का प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान
बुद्धा इंपीरियल : मिठनपुरा चौक के समीप स्थित विश्वसनीय होटल
स्मार्ट फर्नीचर : छाता चौक पर खुले स्मार्ट फर्नीचर मनपसंद व किफायती सामान के लिए जाना जाता है
एसबी इलेक्ट्रिक : बैरिया के इस प्रतिष्ठान में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादाें की विशेष शृंखला है
सुधा डेयरी : दूध, दही, पेड़ा व लस्सी के लिए सुधा उत्पाद की विशेष पहचान है
बाबा लहठी : इस्लामपुर का यह प्रतिष्ठान लहठी के विभिन्न क्वालिटी व डिजायन के लिए जाना जाता है.
मुरली ठाकुर मधुसूदन ठाकुर एंड संस ज्वेलर्स : पुरानी बाजार का यह प्रतिष्ठान फैंसी ज्वेलर्स के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाया है.
जेके रेसीडेंसी, माड़ीपुर : उत्तम आवासीय होटल एवं सुस्वादु व्यंजनों के रेस्टोरेंट
वूडलैंड : सरैयागंज स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्तर के जूते-चप्पल, बेल्ट व गारमेंट्स का एक्सक्लूसिव शोरूम
कोहिनूर टेक्सटाइल्स : बैंक रोड स्थित शूटिंग-सर्टिंग्स, साड़ियों, फैंसी कपड़ों व हैंडलूम का होलसेल रेट की रिटेल दुकान
डेकोर होम : सिकंदरपुर रोड स्थित सेनेटरी फिटिंग्स, बाथरूम फिटिंग्स, मार्बल, ग्रेनाइट, टाइल्स की विश्वसनीय दुकान
कृष्णा होंडा : अखाड़ाघाट रोड स्थित होंडा कंपनी के विभिन्न बाइक व स्कूटर का एक्सक्लूसिव शोरूम
माइल स्टोन होम्स इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड : रियल इस्टेट के क्षेत्र में जाना-पहचाना नाम
मॉडर्न लाइटिंग कंसेप्ट : तिलक मैदान रोड स्थित शोरूम में सभी प्रकार के फैंसी लाइट व वाल लाइट, झूमर एवं होम डेकोरेशन का एक्सक्लूसिव शोरूम
गोवर्धन राम रामआशीष प्रसाद एंड कंपनी ज्वेलर्स : सर्राफा बाजार स्स्थित सोने-चांदी के फैंसी व हॉलमार्क ज्वेलरी का विश्वसनीय प्रतिष्ठान
लजीज रेस्टोरेंट : जवाहर लाल रोड स्थित लजीज रेस्टोरेंट सुस्वादु व्यंजन के लिए जाना जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement