22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमुख व उपप्रमुख समर्थकों ने मनाया जश्न, की आतिशबाजी

कांटी: मुकेश पांडेय के प्रमुख व रेखा देवी के उपप्रमुख चुने जाने पर समर्थको में प्रखंड चौक पर जम कर जश्न मनाया. आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी. पूर्व मंत्री ई अजीत कुमार ने प्रमुख को माला पहनाकर जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा की अंततः लंबे संघर्ष के बाद उच्च न्यायालय से न्याय मिली है. मुकेश […]

कांटी: मुकेश पांडेय के प्रमुख व रेखा देवी के उपप्रमुख चुने जाने पर समर्थको में प्रखंड चौक पर जम कर जश्न मनाया. आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी. पूर्व मंत्री ई अजीत कुमार ने प्रमुख को माला पहनाकर जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा की अंततः लंबे संघर्ष के बाद उच्च न्यायालय से न्याय मिली है. मुकेश कि जीत कांटी की महान जनता की जीत है.

इधर पंसस संघ के प्रवक्ता दिनकर सिंह ने बयान जारी कर कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं. भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी, लोजपा जिला उपाध्यक्ष प्रशांत शाही, चुलबुल शाही, मुखिया संघ की अध्यक्ष कुमारी याचना, शेरुकांही मुखिया संगीता कुमारी, नवीन कुमार उर्फ शशि ठाकुर, दीपनारायण सिंह, भूपाल भारती, युवा संघर्ष शक्ति के अनय राज, पूर्व मुखिया नन्दकिशोर सिंह, सुदर्शन मिश्रा, पूर्व मुखिया राकेश शाही, परवेज आलम, शंभु साह, रमेश ठाकुर, मुरारी झा आदि ने प्रमुख-उपप्रमुख को बधाई दी है.

15 माह में दूसरी बार चुनाव

15 महीने के भीतर कांटी में दूसरी बार प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव हुआ है. पिछले साल 29 जून को हुए चुनाव में मुख्तार अहमद लोन प्रमुख व विपिन झा उप प्रमुख चुने गये थे. इस चुनाव में 30 की जगह महज छह पंसस ने भाग लिया था. तब विरोधी गुट के नेता मुकेश पांडेय ने चुनाव को पहले डीएम कोर्ट व बाद में पटना हाइकोर्ट में चुनौती दी. आखिर में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली. 30 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के डबल बेंच ने 29 जून, 2016 को हुए चुनाव की पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए निरस्त कर दिया था. कोर्ट के आदेश पर ही दोनों पदों के लिए नये सिरे से चुनाव हुआ है.

नवरात्र के पावन अवसर पर मां दुर्गा के आशीर्वाद से जीत मिली है. डेढ़ साल से ठप पड़े विकास को गति मिलेगा. आमजन का भी सहयाेग चाहिए.

मुकेश कुमार पांडेय, प्रमुख

प्रखंड की बहुमत को न्याय मिला है. यह जनता की जीत है. जो भी जिम्मेदारी होगी, उसे निभाने की कोशिश करूंगी. बिना किसी भेदभाव के विकास होगा.

रेखा देवी, उप प्रमुख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें