मुजफ्फरपुर : इतिहास के प्रोफेसर डॉ रवि कुमार वर्मा ने शनिवार को बीआरए बिहार विवि के नये कुलपति का प्रभार संभाल लिया. उन्हें प्रभारी कुलपति डॉ प्रसून कुमार राय ने प्रभार सौंपा. मौके पर कुलसचिव डॉ एपी मिश्र, कुलानुशासक डॉ एके श्रीवास्तव, परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह, इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज साइंस डॉ राजेंद्र महतो सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. नये कुलपति ने अपनी प्राथमिकताओं पर चर्चा करते हुए कहा कि छात्र हित उनके लिये सर्वोपरि होगा. वे छात्रों की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करेंगे. इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी. वे खुद इसकी मॉनीटरिंग करेंगे.
विदित हो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राज्यपाल डीवाइ पाटिल ने शुक्रवार को सूबे के दस विवि के वरीय शिक्षकों को कुलपति व प्रतिकुलपति का प्रभार सौंपा था. इसमें डॉ रवि कुमार वर्मा को बीआरए बिहार विवि का नया कुलपति व डॉ राजेंद्र मिश्र को प्रति कुलपति नियुक्त किया गया था. डॉ मिश्र के सोमवार को पदभार ग्रहण करने की संभावना है.
* प्रभार लेने से पहले ली क्लास
बीआरए बिहार विवि के नये कुलपति डॉ रवि वर्मा ने शनिवार को प्रभार लेने से पूर्व अपने शिक्षक होने के दायित्व को भी निभाया. सुबह 8:20 बजे से उनकी इतिहास विभाग में पीजी प्रथम सेमेस्टर की कक्षा निर्धारित थी. इसके लिए वे तय समय पर कक्षा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लगातार दो कक्षाएं ली. बाद में वे प्रभार लेने कुलपति कार्यालय पहुंचे.
इधर, डॉ वर्मा की नियुक्ति पर शिक्षकों व विभागाध्यक्षों की ओर से बधाई मिलने का सिलसिला भी जारी रहा. उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ तौकिर आलम ने उनकी नियुक्ति पर हर्ष जताया व उम्मीद जतायी कि इससे पीजी विभागों की स्थिति में सुधार होगा. बधाई देने वालों में एलएस कॉलेज के डॉ त्रिभुवन सिंह, कर्मी आनंद कुमार सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे.
* नये कुलपति का स्वागत
मुजफ्फरपुर : नेशनल स्टूडेंटस यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) की ओर से नये कुलपति रवि वर्मा को फूल माला व गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. मौके पर एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आसिफ इकबाल ने कहा कि उनको पूरा भरोसा है कि नये कुलपति छात्रों के हीत में काम करेंगे. मौके पर राजू कुमार,राशिद एकबाल, कुंदन शांडिल्य, नौशाद आलम, आशुतोष डब्बु आदि शामिल थे.