Advertisement
पत्नी के साथ खरीदारी करने जा रहे थे बाजार, औराई में चचरी पुल से गिर मौलवी की मौत
औराई: बभनगांवा पश्चिमी गांव निवासी मौलवी बदरे आलम उर्फ जकी अहमद (40) की मौत रविवार की सुबह नया गांव में चचरी पुल से नीचे गिरने से डूब कर हो गयी. वे पत्नी के साथ बाजार जा रहे थे. इस हादसे से मातम पसर गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रविवार की […]
औराई: बभनगांवा पश्चिमी गांव निवासी मौलवी बदरे आलम उर्फ जकी अहमद (40) की मौत रविवार की सुबह नया गांव में चचरी पुल से नीचे गिरने से डूब कर हो गयी. वे पत्नी के साथ बाजार जा रहे थे. इस हादसे से मातम पसर गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
रविवार की सुबह करीब 10 बजे जकी अहमद पत्नी फिरदौस जहां के साथ घर का सामान लाने औराई बाजार के लिए निकले थे. नया गांव में चचरी पुल से पांव फिसलने से वह करीब 12 फुट नीचे पानी में गिर पड़े. पत्नी ने शोर मचाया, तो मो रिंकू व मो शाहिद ने पानी में उतर कर मौलवी को बाहर निकाला. बेहोशी के हालत में पीएचसी लाने के बाद वहां डॉ हशमत व नेयाज अहमद ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर दारोगा मिथिलेश कुमार ने पीएचसी पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
आंखों के सामने छूटा शौहर का साथ
अपनी आंखों के सामने पति की मौत देख फिरदौस बदहवास-सी हो गयी थी. उसकी चीत्कार वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम कर रही थीं. वह रोते हुए तीनों पुत्र सकलैन (18), सिबतैन (12) व रेहान रजा (4) से लिपट कर बेसुध हो जा रही थी. वह बार-बार अल्लाह से अपने बच्चों के लालन-पालन की दुहाई देते हुए कह रही थी, मेरे शौहर का जीवन लौटा दो. जकी अहमद राजस्थान के उदयपुर में एक मदरसे में मौलवी थे. बाढ़ की जानकारी होने पर एक सप्ताह पूर्व ही परिवार से मिलने आये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement