इन दोनों के निशानदेही पर शराब की खेप लेकर यहां पहुंची ट्रक,अनलोड कर डॉक्टर्स कॉलोनी निवासी जितेंद्र सहनी के घर में रखे शराब की बरामदगी हो गयी. बड़े पैमाने पर हुई शराब बरामदगी के मामले में नगर व अहियापुर पुलिस दस लोगों को नामजद किया है. साथ ही चार-पांच अज्ञात पर भी उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
Advertisement
मनीष व शंभू ने मंगायी थी खेप
मुजफ्फरपुर : अहियापुर के रसूलपुर वाजिद के मनीष साह व रसूलपुर सालिम के शंभु सहनी ने दुर्गा पूजा में आपूर्ति के लिए शराब की बड़ी खेप मंगवायी थी, लेकिन नगर पुलिस की तत्परता से उसका मंसूबा पूरा नहीं हो सका. शराब के साथ गिरफ्तार आनंद कुमार व आशीष रंजन ने पुलिस के इस अभियान को […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर के रसूलपुर वाजिद के मनीष साह व रसूलपुर सालिम के शंभु सहनी ने दुर्गा पूजा में आपूर्ति के लिए शराब की बड़ी खेप मंगवायी थी, लेकिन नगर पुलिस की तत्परता से उसका मंसूबा पूरा नहीं हो सका. शराब के साथ गिरफ्तार आनंद कुमार व आशीष रंजन ने पुलिस के इस अभियान को आसान बना दिया.
नगर पुलिस ने अहियापुर पुलिस के साथ चंदन बखरी में छापेमारी की. वहां खेत में लगे ट्रक से 2952 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. डॉक्टर्स कॉलानी स्थित जितेंद्र का घर शराब भंडारण व डिलीवरी का केंद्र बना था.
अहियापुर पुलिस ने 15 पर दर्ज किया केस. बड़े पैमाने पर शराब की बरामदगी में अहियापुर पुलिस कुल 15 लोगों पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें सरगना शंभु सहनी, मनीष साह, स्कॉर्पियों में शराब लेकर पकड़े गये आनंद कुमार, आशीष रंजन, जितेंद्र सहनी, मनोज कुमार,बरामद हीरो सीबीजेड बाइक के मालिक, शराब लदी बरामद ट्रक के मालिक, चालक व खलासी पर केस दर्ज किया है. पुलिस आनंद व अशीष रंजन को रविवार को जेल भेज दिया. वहीं फरार शराब माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement