12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटरा में डायवर्सन से आवागमन शुरू

कटरा: कटरा-मझौली मार्ग में शनिवार की रात भुसरा पुलिया धंसने के बाद रविवार की सुबह पुराने डायवर्सन से आवागमन बहाल कर दिया गया. इससे लेागों ने राहत की सांस ली. इसके साथ ही पुलिया पर फंसे ट्रक को निकालने के लिए उससे गिट्टी उतारा जा रहा था. इस दौरान करीब 12 घंटे तक प्रखंड का […]

कटरा: कटरा-मझौली मार्ग में शनिवार की रात भुसरा पुलिया धंसने के बाद रविवार की सुबह पुराने डायवर्सन से आवागमन बहाल कर दिया गया. इससे लेागों ने राहत की सांस ली. इसके साथ ही पुलिया पर फंसे ट्रक को निकालने के लिए उससे गिट्टी उतारा जा रहा था. इस दौरान करीब 12 घंटे तक प्रखंड का जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग रहा.

मालूम हो कि गिट्टी लदा ट्रक गुजरने के दौरान शनिवानन की रात पुल का पश्चिमी भाग करीब 10 फुट तक धंस गया था. इससे ट्रक उस पर फंस गया. और सड़क संपर्क ठप हो गया. सुबह में सड़क निर्माण एजेंसी की ओर से करीब तीन वर्ष पूर्व बने डायवर्सन पर ईंट के टुकड़े डाल कर उसे मोटरेबुल कर आवागमन बहाल कर दिया गया. पुलिया की मरम्मत के दौरान तीन वर्ष पूर्व वह डायवर्सन बना था. डायवर्सन से आवागमन चालू हो जाने से लेागों को काफी सहुलियत होगी. दशहरा में शक्तिपीठ चामूंडा स्थान जाने में परेशानी नहीं होगी. बीडीओ प्रमोद चौधरी ने बताया कि पुलिया क्षतिग्रस्त होने की सूचना संबंधित विभाग को भेज दी गयी है.

इधर प्रमुख नूनू चौधरी ने बताया कि पुल का निर्माण अतिशीघ्र शुरू किया जाये. क्योंकि पानी आने पर डायवर्सन से आवागमन ठप पड़ जायेगा. ऐसे में कटरा में स्थित सब रजिस्ट्री कार्यालय में गायघाट, औराई आदि के लोगों का पहुंचना मुश्किल हो जायेगा. कटरा में स्थित एसएफसी गोदाम से जनवितरण का अनाज नहीं जा पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें