Advertisement
40 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को नहीं मिला बिल
मुजफ्फरपुर: माह खत्म होने को है, लेकिन शहरी क्षेत्र में अबतक करीब 40 हजार उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिला है. ऐसे में उपभोक्ताओं को लेट से बिल मिलने पर जुर्माने के साथ बिल भुगतान करना पड़ेगा. उपभोक्ताओं की मानें, तो अक्सर ड्यू डेट खत्म होने के बाद बिजली बिल मिलता है. परेशानी यह है कि […]
मुजफ्फरपुर: माह खत्म होने को है, लेकिन शहरी क्षेत्र में अबतक करीब 40 हजार उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिला है. ऐसे में उपभोक्ताओं को लेट से बिल मिलने पर जुर्माने के साथ बिल भुगतान करना पड़ेगा. उपभोक्ताओं की मानें, तो अक्सर ड्यू डेट खत्म होने के बाद बिजली बिल मिलता है. परेशानी यह है कि बिजली बिल में गड़बड़ी रहती है. ऐसे में नये बिल का पुराने बिल से मिलान किये बगैर कैसे जमा करें. देर हुई, तो जुर्माना अलग क्यों भरें. मिठनपुरा निवासी राजीव कुमार व मन्नु ने कहा कि समय से बिल नहीं मिलता है.
चंदवारा व मिस्कॉट फीडर की बिजली गुल : मुजफ्फरपुर. बेला के पास सुबह शनिवार को करीब नौ बजे पेड़ की डाली टूटने के कारण करीब पांच से छह घंटे तक चंदवारा व मिस्कॉट पीएसएस की बिजली गुल रही. करीब तीस हजार से अधिक आबादी के सामने बिजली संकट की स्थिति हो गयी.
27 सितंबर तक बिल वितरण का काम होगा. 200 लोग इस काम में लगे हैं. फीडर वाइज बिल वितरण हो रहा है. डेढ़ लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बिल दिया जा चुका है. एक सप्ताह में सभी को बिल मिल जायेगा. एरिया वाइज ड्यू डेट अलग है.
राजेश चौधरी, पीआरओ, एस्सेल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement