मुजफ्फरपुर: नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ डाउन 12236 राजधानी एक्सप्रेस में बुधवार की तड़के तीन बोगियों में हुई चोरी की घटना मामले की जांच जीआरपी कर रही है. रेल एसपी विनोद कुमार पूरे मामले की खुद मॉनेटरिंग कर रहे हैं. अब तक जीआरपी को इस मामले में कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग सकी है.
जीआरपी के अधिकारी अलग-अलग टीम बनाकर हाजीपुर, सोनपुर व छपरा में छापेमारी करने में जुटे हैं. बताया जाता है कि चोरी के दौरान दो यात्रियों की मोबाइल भी चोरों ने गायब कर दिया है. पुलिस गायब मोबाइल के लोकेशन पर छापेमारी में जुटी है. मोबाइल का लोकेशन हाजीपुर व सोनपुर के बीच में मिल रहा है. इससे पुलिस को शक है कि चोरी करने वाले सभी चोर सोनपुर, छपरा व हाजीपुर के रहने वाले है. जीआरपी पुलिस ट्रेन में यात्र करने के बाद हाजीपुर व सोनपुर में उतरे यात्रियों से भी संपर्क कर बातचीत करने में जुटी है. ताकि, कोई ठोस सबूत हाथ लग सके.
गौरतलब है कि बुधवार को राजधानी एक्सप्रेस डाउन में तड़के सुबह चोरी की घटना हुई थी. इसमें असम के रहने वाले चार यात्रियों को निशाना बनाया गया था. इसके बाद यात्रियों ने मुजफ्फरपुर जंकशन पर ट्रेन के पहुंचने पर करीब तीन घंटा तक हंगामा किया. तब जाकर जीआरपी ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की.