23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर्ड विविकर्मी से दो लाख की लूट

मुजफ्फरपुर: एलएस कॉलेज कैंपस से दिनदहाड़े रिटायर विवि कर्मी से बदमाशों ने दो लाख रुपये लूट लिये. घटना गुरुवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे की है. रुपये लूट भागने वाले दोनों युवक पैदल ही थे. रुपये से भरा झोला छीनने के बाद दोनों एलएस कॉलेज गेट से बाहर की ओर निकल गये. सूचना के बाद […]

मुजफ्फरपुर: एलएस कॉलेज कैंपस से दिनदहाड़े रिटायर विवि कर्मी से बदमाशों ने दो लाख रुपये लूट लिये. घटना गुरुवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे की है. रुपये लूट भागने वाले दोनों युवक पैदल ही थे.

रुपये से भरा झोला छीनने के बाद दोनों एलएस कॉलेज गेट से बाहर की ओर निकल गये. सूचना के बाद मौके पर पहुंची विवि व काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने छानबीन कर घटना की एफआइआर दर्ज कर ली है. एफआइआर विवि थाने में पीड़ित रिटायर विवि कर्मी ब्रजभूषण शर्मा के बयान पर दर्ज की गयी है.

बीआरए बिहार विवि के जेनरल सेक्शन से रिटायर कर्मचारी ब्रजभूषण शर्मा ने गुरुवार को एसबीआइ बीयू कैंपस से दो लाख रुपये निकाला. इसके बाद वे साइकिल से ही जीरोमाइल स्थित अपने आवास पर जा रहे थे. ब्रजभूषण शर्मा मूल रूप से सकरा थाना के दुबहां के रहने वाले हैं. वहां उनके मकान का निर्माण चल रहा है. इसी को लेकर वे गुरुवार को बैंक से एक मुश्त दो लाख रुपये निकालने आये थे. जैसे ही वे रुपये निकाल करीब सौ मीटर की दूरी पर एलएस कॉलेज गेट की ओर बढ़े. पीछे से दो युवकों ने पैदल पहुंच कर इन्हें रोक लिया. इसके बाद रुपये से भरा झोला लेकर फरार हो गये. झोला में रुपये से भरे तीन बंडल थे. इसमें एक हजार रुपये के नोट का एक लाख का एक बंडल व पांच-पांच सौ रुपये के पचास-पचास हजार के दो बंडल थे. बताया जाता है कि बैंक से सबसे पहले रुपये निकालने वाले ग्राहक ब्रजभूषण शर्मा ही थे. पुलिस ने बैंक से संपर्क कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बैंक के भीतर व आसपास बैठने व घूमने वाले संदिग्ध युवकों की पहचान में जुट गयी है.

लापरवाही से हुई वारदात
छह माह के भीतर एलएस कॉलेज एसबीआइ के समीप लूट की दूसरी घटना से पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ गया है. वहीं बैंक से दो लाख रुपये निकाल घर आने-जाने वाले लोगों को भी सतर्कता बरतने की हिदायत दा गयी है. छह माह पहले भी विवि के एक कर्मी से पौने दो लाख रुपये की लूट एलएस कॉलेज के समीप ही हुई थी. वे भी बैंक से पैसे निकाल बाइक से घर जा रहे थे. इसी बीच पहले से पीछे पड़े दो बदमाश बैग छीन कर फरार हो गये थे. इस मामले में भी विवि थाने की पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें