Advertisement
उ. बिहार ग्रामीण बैंक के 21 अधिकारियों पर प्राथमिकी
मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक एसोसिएशन के महासचिव कफील अहमद ने बैंक मित्रों की सेवा जारी रखने को लेकर 50- 50 हजार रुपये मांगने का आरोप लगा कोर्ट परिवाद के आधार पर काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के कलमबाग चौक स्थित प्रधान कार्यालय के मुख्य प्रबंधक गोपाल नारायण, […]
मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक एसोसिएशन के महासचिव कफील अहमद ने बैंक मित्रों की सेवा जारी रखने को लेकर 50- 50 हजार रुपये मांगने का आरोप लगा कोर्ट परिवाद के आधार पर काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसमें उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के कलमबाग चौक स्थित प्रधान कार्यालय के मुख्य प्रबंधक गोपाल नारायण, महाप्रबंधक एस घोष, फिनांस कॉन्सिलर तारकेश्वर प्रसाद, वशी अहमद, तेजनारायण सिंह, डॉ. अमरिश कुमार सिंह, अजीत कुमार राम, चंद्र किशोर महतो, कुंदन प्रसाद वर्मा, राजेश्वर दूबे, नागेंद्र किशोर माथुर, नागेश्वर मिस्त्री, अजय कुमार सिन्हा, रमेश कुमार, रवि सहाय, प्रभात रंजन ,विकास कुमार, संजीव कुमार, रोहित कुमार, राजेश कुमार और वरीय प्रबंधक के के मिश्रा को आरोपित किया है.
प्राथमिकी में एसोसिएशन के महासचिव ने बताया कि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के कलमबाग चौक स्थित प्रधान कार्यालय के तहत पूरे राज्य में 1032 शाखाएं हैं. उन शाखाओं का नियंत्रण सभी आरोपितों द्वारा किया जाता है. महासचिव का कहना है कि वर्ष 2013 में बैंक के विज्ञापन के आधार पर स्पैरो स्फॉट टेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के माध्यम से 1034 शाखाओं के लिए 3430 बैंक मित्रों की बहाली की गयी थी. सभी ने 2013 से 16 जुलाई 2017 तक अपनी सेवा दी. अब बैंक के मुख्य व महाप्रबंधक सेवा जारी रखने के एवज में नजराना के तौर पर 50- 50 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. रकम नहीं देने पर उनकी छंटनी कर दूसरे कंपनी के माध्यम से नये बैंक मित्रों की बहाली करने की धमकी दे रहे हैं. थानेदार सुधीर कुमार ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement