* दिल्ली से मनोज की ससुराल चिकनौटा पहुंची टीम
मड़वन : दिल्ली में गुड़िया से दुष्कर्म मामले के आरोपित मनोज के ससुराल चिकनौटा में शनिवार को दिल्ली पुलिस टीम पहुंची. टीम उसके घर से तीन शर्ट व दो पैंट जब्त कर अपने साथ ले गयी. टीम के आने की सूचना पर आक्रोशित ग्रामीण मनोज की ससुराल पहुंच गये. उन्हें सूचना मिली थी कि मनोज भी आने वाला है.
पुलिस ने मनोज की सास निर्मला देवी से उसका कपड़ा मांगा तो उसने शर्ट व पैंट सौंप दिया. एक शर्ट में खून का धब्बा लगा था, लेकिन उसे धोया गया था. शर्ट के दो बटन टूटे हुए थे. निर्मला देवी ने पुलिस को बताया कि मनोज व उसके कपड़े से कोई लेना-देना नहीं है. टीम ने मनोज की पत्नी से पूछताछ की. उसने बताया कि मनोज से उसका अब कोई संबंध नहीं है. उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले. उसने हमारे विश्वास व आत्मा पर जख्म दिया है.
* गवाही के लिए कई नाम
बोलेरो से सादी वर्दी में पुलिस टीम चिकनौटा पहुंची. पुलिस के पहुंचने के बाद आसपास के लोग जुटने लगे. लोगों ने पुलिस से मनोज को हर हाल में फांसी की सजा दिलाने की मांग की. पुलिस ने गवाही के लिए कई लोगों के नाम भी दर्ज किये.
ग्रामीण रवींद्र राय ने पुलिस को बताया कि हमलोग इंतजार में थे कि दरिंदा यहां आयेगा, लेकिन वह नहीं आया. जरूरत पड़ने पर हम दिल्ली तक जाने को तैयार हैं.
* सीसीटीवी कैमरे से खुलासा
दिल्ली पुलिस ने बताया कि जब चिकनौटा से मनोज की गिरफ्तारी हुई थी तो उसने दूसरे रंग की शर्ट पहन रखी थी. मनोज जब घटना को अंजाम देने के बाद दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रहा था तब उसने दूसरे रंग की शर्ट पहन
रखी थी.
रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे से यह खुलासा हुआ है. इसलिए कपड़ा जब्त कर दिल्ली ले जा रहे हैं. इस संबंध में करजा थानाध्यक्ष आरके शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में दिखाये गये शर्ट को जब्त किया गया. इसकी जब्ती सूची बनायी गयी है.
* बोलेरो से सादी वर्दी में आयी दिल्ली पुलिस
* आरोपित के आने की सूचना पर घर पर लगा ग्रामीणों का जमावड़ा
* सास ने पुलिस को सौंपा पैंट व शर्ट के कपड़े
* पत्नी व सास ने कहा- मनोज से अब कोई संबंध नहीं
* आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की