सरैया : थाना क्षेत्र के बसैठा बाजार से अपने गांव बसैठा गढ़ जाने के क्रम में शनिवार रात स्थानीय मुखिया पति व पूर्व मुखिया भिखारी सहनी से बाइक सवार चार अपराधियों ने हमला कर पंद्रह हजार रुपये लूट कर भाग निकले. एक स्थानीय व्यक्ति ने उन्हें जख्मी हालत में पास के अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर सरैया पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. उनसे पूछताछ की. घटनास्थल पारू थाना क्षेत्र में पड़ने के कारण सरैया पुलिस ने पारू को सूचना देकर रवाना हो गयी.
बताया जाता है कि भिखारी सहनी की बसैठा बाजार में होटल है. वह बंद कर बाइक से घर जा रहे थे. इसी बीच ओवरटेक कर दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने रोकना चाहा. वह खतरा भांप कर भागने लगे. लेकिन हथियार से लैस चारों अपराधियों ने कट्टा के बट से मारकर उनका सिर फोड़ दिया. दुकान की बिक्री का पंद्रह हजार रुपये लेकर भाग निकले.