28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिठनसराय: प्रभात खबर व आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से किया गया वितरण, बाढ़पीड़ितों के बीच बंटी राहत सामग्री

मुजफ्फरपुर : ‘प्रभात खबर’ के गोद लिये गांव मिठनसराय में बुधवार को बाढ़ से तबाह हुए परिवारों के बीच राहत सामग्री बांटी गयी. प्रभात खबर व आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से पीड़ितों के दरवाजे तक जाकर खाद्यान्न व अन्य जरूरी सामानों का पैकेट दिया गया. इससे बाढ़ के कारण सबकुछ तबाह होने से दो […]

मुजफ्फरपुर : ‘प्रभात खबर’ के गोद लिये गांव मिठनसराय में बुधवार को बाढ़ से तबाह हुए परिवारों के बीच राहत सामग्री बांटी गयी. प्रभात खबर व आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से पीड़ितों के दरवाजे तक जाकर खाद्यान्न व अन्य जरूरी सामानों का पैकेट दिया गया. इससे बाढ़ के कारण सबकुछ तबाह होने से दो वक्त की रोटी के लिए भी जूझ रहे लोगों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी. इससे पहले भी बाढ़ के दौरान प्रभात खबर की ओर से गांव में राहत सामग्री का वितरण कराया गया, जबकि रविवार को स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया था.

पिछले महीने आयी बाढ़ के कारण मिठनसराय के वार्ड एक, दो व तीन के साथ ही चार के कुछ परिवार पूरी तरह प्रभावित थे. घरों में सिर तक पानी बह रहा था. इस कारण बांध पर शरण लेना पड़ा था. पानी कम होने के बाद ये परिवार वापस घरों को लौट आये हैं, लेकिन दाने-दाने को मोहताज हैं. आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से बाढ़ पीड़ितों के लिए विशेष पैकेट तैयार कराया गया था. इसमें चावल, दाल, सत्तू के साथ ही बिस्किट, साबुन व सर्फ भी था. बुधवार को आर्ट ऑफ

लिविंग के स्टेट काउंसिल मेंबर अरिंजय राज के साथ आशीष चौधरी, अमित कुमार लाला व राजू ने गांव में जाकर पीड़ितों के बीच पैकेट का वितरण किया. इसमें ग्रामीणों ने भी पूरे उत्साह के साथ सहयोग किया. वार्ड संख्या तीन व चार के पीड़ितों के घर जाकर पैकेट दिया गया. वहीं वार्ड

संख्या एक व दो के लोगों को मिठनसराय स्थित पुस्तकालय परिसर में पैकेट वितरित किया गया. मौके पर प्रभात खबर के यूनिट हेड निर्भय सिन्हा व अन्य माैजूद थे.

बच्चाें को दिया गया बिस्कुट : बाढ़ पीड़ित परिवारों के बच्चों को बिस्किट दिया गया. इससे बच्चों के चेहरे पर भी मुस्कान दिखी. छोटे-छोटे बच्चे हाथों में बिस्किट का पैकेट लेकर देर तक इधर-उधर चहकते दिखे.

सहयोग में ग्रामीण भी लगे रहे : वितरण के दौरान गांव के रामसेवक साह, जवाहर पटेल, चंदन पटेल, अजय पटेल, नवल राय, गनौर राय, राजीव कुमार, कपिलेश्वर पटेल, नरेश पटेल, रामकुमार पटेल, मुकेश कुमार साह, रमेश पटेल, पारसनाथ पटेल, दिलीप कुमार, रामउद्देश्य सहनी, धर्मेंद्र सहनी, उदय राय आदि सहयोग कर थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें