उस समय दिये गये विज्ञापन में डॉक्टर वी मोहन का नाम तक नहीं दिया गया. विक्रांत शुक्ला ने अपने आपको प्रबंध निदेशक घोषित कर दिया. कुछ माह पहले दोनों में तकरार हो गयी. डॉक्टर का कहना है कि एग्रीमेंट के समय तीन शेयर में हिस्से की बात कही गयी थी. लेकिन फर्जी कागजात के आधार पर अब तेरह प्रतिशत शेयर देने की बात कही जा रही है. इससे इनकार करने पर काम छोड़ कर जाने का फरमान सुना दिया गया है. अस्पताल से त्याग पत्र देने का भी दबाव बनाया जा रहा है.
Advertisement
डॉक्टर को मिली धमकी, आइजी से मांगी सुरक्षा
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित एसकेएमसीएच से सटे एक हॉस्पीटल के पार्टनरों के बीच तकरार शुरू हो गयी है. हॉस्पीटल की शुरुआत का दावा करने वाले डॉ. बी मोहन कुमार को विक्रांत कुमार शुक्ला उर्फ विक्कू शुक्ला ने शहर छोड़ देने की धमकी दी है. धमकी दिये जाने के बाद से डॉक्टर काफी भयभीत […]
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित एसकेएमसीएच से सटे एक हॉस्पीटल के पार्टनरों के बीच तकरार शुरू हो गयी है. हॉस्पीटल की शुरुआत का दावा करने वाले डॉ. बी मोहन कुमार को विक्रांत कुमार शुक्ला उर्फ विक्कू शुक्ला ने शहर छोड़ देने की धमकी दी है. धमकी दिये जाने के बाद से डॉक्टर काफी भयभीत हैं. इस हाइप्रोफाइल मामला के सामने आने के बाद पुलिस महकमा भी हरकत में है. मंगलवार को जोनल आइजी को डॉ.बी मोहन ने सुरक्षा की गुहार लगायी है. आइजी ने जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है.
बताया जाता है कि अहियापुर इलाके में डॉ. बी मोहन , डॉ. सुधीर कुमार और विक्रांत कुमार शुक्ला उर्फ विक्कू शुक्ला पार्टनरशिप में एक अस्पताल का निर्माण कराया है. इसके लिए कई बैंकों से कर्ज भी लिये गये थे. जोनल आइजी को दिये आवेदन के अनुसार बैंक से लिये गये कर्ज को डॉक्टर बी मोहन चुकता कर रहे हैं. पिछले वर्ष अगस्त में अस्पताल का उद्घाटन हुआ.
विक्रांत कुमार उर्फ विक्कू शुक्ला पर लगा आरोप
डॉक्टर बी मोहन ने लिखित शिकायत की है. मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं. चिकित्सक को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करायी जायेगी.
सुनील कुमार, जोनल आइजी
मेरे ऊपर लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद है. संस्थान में जिसने जितनी पूंजी लगायी है, उसके अनुसार उन्हें शेयर दिया जा रहा है. किसी तरह का कोई विवाद नहीं है.
विक्रांत कुमार शुक्ला उर्फ विक्कू शुक्ला
विक्रांत कुमार उर्फ विक्कू शुक्ला से जानमाल का खतरा महसूस कर रहा हूं. किसी क्षण मेरे ऊपर हमला कराया जा सकता है. मेरी संपत्ति हड़पने की साजिश रची जा रही है. इसके लिए झूठे मुकदमा भी किया जा सकता है.
डॉ. बी मोहन, चिकित्सक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement