28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट सिटी का फिर से होगा स्वच्छता सर्वेक्षण, किशोर गैंग गायब कर रहा शहर में बाइक, तीन धराये

मुजफ्फरपुर : बाइक के पास मंडरा रहे स्कूली बच्चे से सावधान रहने की जरूरत है. बाइक चोर सरगना अब स्कूली बच्चों से इस अपराध को करा रहे है. मास्टर चाबी से लैस किशोर गैंग शहर में बाइक गायब कर रहे हैं. चोरी की बाइक के साथ धराये एक किशोर ने इसका खुलासा किया है. उसके […]

मुजफ्फरपुर : बाइक के पास मंडरा रहे स्कूली बच्चे से सावधान रहने की जरूरत है. बाइक चोर सरगना अब स्कूली बच्चों से इस अपराध को करा रहे है. मास्टर चाबी से लैस किशोर गैंग शहर में बाइक गायब कर रहे हैं. चोरी की बाइक के साथ धराये एक किशोर ने इसका खुलासा किया है. उसके निशानदेही पर पुलिस तीन अन्य किशोर को पकड़ पूछताछ की तो किशोर बाइक चोर गिराेह का उद‍्भेदन हुआ है. गिरफ्तार किशोरों ने शहर से सौ से अधिक हुई बाइक चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. पूछताछ के बाद पुलिस पकड़े गये सभी तीन किशोर को बाल सुधार गृह भेज दिया है.
बाइक मालिक ने चोरी की बाइक के साथ पकड़ा
नगर थाने के सिकंदरपुर निवासी अभिषेक कुमार की ग्लैमर बाइक सोमवार की सुबह 7 बजे ही चोरी हो गयी. चोरी गयी बाइक को खोजने के लिए वे अपने मित्र अनमोल रंजन के साथ सड़क पर निकल गये. खोजबीन के दौरान अखाड़ाघाट स्थित हीरो एजेंसी के सामने सड़क पर बाइक से गुजर रहे एक किशोर के पर उनकी नजर पड़ी. उक्त किशोर उनकी चोरी गयी बाइक से जा रहा था. अभिषेक उसे खदेड़ कर पकड़ लिये और सिकंदरपुर ओपी पुलिस को सौंप दिया.
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा : पुलिस ने जब पकड़े गये किशोर से पूछताछ किया तो बाइक चोर रैकेट का बड़ा खुलासा हुआ. उसके निशानदेही पर पुलिस सिकंदरपुर एफसीआइ गोदाम,अहियापुर उमेश नगर व अखाड़ाघाट सब्जी मंडी में छापेमारी कर दो अन्य किशोर को पकड़ा. पुलिसिया पूछताछ में तीनों किशोर बाइक चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकारते हुए गैंग में शामिल सभी किशोर और चोरी की बाइक को ठिकाने लगानेवाले करजा थाना के चैनपुर गांव में रहनेवाले किशोर के नामों का भी खुलासा कर दिया. वर्तमान में अहियापुर के उमेश नगर में रहकर वह चोरी के बाइक को बेचवाने का कार्य कर रहा था. फरार सरगना की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उमेश नगर,करजा और सिकंदरपुर स्थित उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की.

सौ से अधिक मामलों में स्वीकारी संलिप्तता : पकड़े गये तीनों किशोर कुछ ही दिनों में 100 से अधिक बाइक चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. चोरी की बाइक के साथ रंगे हाथ पकड़े गये सिकंदरपुर जर्दा फैक्ट्री के पीछे अपने परिजनों के साथ रहनेवाला किशोर ने पुलिस को बताया कि अखाड़ाघाट सब्जी मंडी,अहियापुर,सिकंदरपुर एफसीआइ गोदाम और उमेश नगर में रहनेवाले एक दर्जन से भी अधिक स्कूली बच्चों के साथ गिरोह बनाकर वह बाइक चोरी का काम करता था.

नौकरी नहीं मिली, तो बना लिया गिरोह
सिकंदरपुर जर्दा फँक्ट्री के पीछे रहनेवाले चोरी की बाइक के साथ पकड़े गये किशोर ने पुलिस को बताया कि गरीबी के कारण स्कूल फीस भरने में उसके पिता असमर्थ को रहें थे. सात हजार प्रतिमाह की नौकरी करनेवाले विकलांग पिता के परेशानी को देख वह नौकरी की तलाश में निकला था. नौकरी नहीं मिलने पर अपने कुछ स्कूली साथ से इस मामले में मदद का आग्रह किया. इसी क्रम में अखाड़ाघाट सब्जी मंडी में रहनेवाले उसका एक स्कूली साथी उसे अहियापुर उमेश नगर के सरगना और सिकंदरपुर एफसीआइ गोदाम के पीछे रहनेवाले किशोरों से मिलवाया. मीटिंग के दौरान बाइक चोरी की योजना बनी. पहले आधे दर्जन किशोर लड़कों के साथ गैंग बनाया गया. बाद में इसमें एक दर्जन से भी अधिक किशोर शामिल हो गये. गैंग में शामिल सभी किशोर को अहियापुर उमेश नगर का सरगना मास्टर चाबी उपलब्ध करायी थी. चोरी की बाइक को ठिकाने लगाने से लेकर बिक्री तक की उसी की जिम्मेवारी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें