12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसकेएमसीएच: पिछले 24 घंटे में हुई चार मरीजों की मौत डायरिया से दो लोगों की मौत, दो दर्जन मरीज भर्ती

मुजफ्फरपुुर: एसकेएमसीएच के इमरजेंसी में डायरिया से पीड़ित दो मरीजों की मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गयी. उन्हें सोमवार को भर्ती कराया गया था. मृतकों में मधुबनी का सूरज कुमार व मीनापुर थाने के धर्मपुर गांव का विश्वेश्वर सहनी शामिल हैं. इधर, मंगलवार को शिशु विभाग व मेडिसीन विभाग के आेपीडी में […]

मुजफ्फरपुुर: एसकेएमसीएच के इमरजेंसी में डायरिया से पीड़ित दो मरीजों की मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गयी. उन्हें सोमवार को भर्ती कराया गया था. मृतकों में मधुबनी का सूरज कुमार व मीनापुर थाने के धर्मपुर गांव का विश्वेश्वर सहनी शामिल हैं. इधर, मंगलवार को शिशु विभाग व मेडिसीन विभाग के आेपीडी में तीन सौ से अधिक मरीज पहुंचे थे. इनमें से एक दर्जन बच्चा व एक दर्जन वयस्क को गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया.

डॉक्टर विमलेश कुमार ने बताया कि ओपीडी में डायरिया से पीड़ित सौ के अधिक बच्चे आये थे. इनमें से एक दर्जन गंभीर रूप से बीमार बच्चों को वार्ड दो में भर्ती किया गया है. उधर, मेडिसीन वार्ड में तैनात डॉक्टर सरोज मिश्रा ने बताया कि बताया कि ओपीडी में करीब दो सौ वयस्क डायरिया व वायरल बुखार से पीड़ित पहुंचे थे. इनमें से एक दर्जन गंभीर मरीज को भर्ती किया गया है. इन मरीजों में कपकपी, उल्टी व बेहोश होना, बार-बार प्यास लगना, तेज बुखार होना, पेट में दर्द, थकान व कमजोरी महसूस होना आदि लक्षण मरीज में पाये गये हैं. उन्होंने कहा कि डायरिया होने पर दूध व डेयरी के उत्पाद का सेवन बंद कर दें. दिन में दस ग्लास पानी पीयें. कम फाइबर वाले खाने का प्रयोग करें. अधिक परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें.
अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि अस्पताल में डायरिया पीड़ितों के लिए दवा का पूरा स्टॉक है. सभी मरीज को अस्पताल से ही दवा दी जा रही है. बता दें कि सोमवार को भी सिकंदरपुर के 15 साल की लड़की व मनियारी के एक बच्चे ने दम तोड़ दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें