Advertisement
चतुर्भुज स्थान चौक की घटना, बाइक सवार हमलावरों ने की फायरिंग गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी पर गोलीबारी, बाल-बाल बचे
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के चतुर्भुज स्थान चौक पर बॉडी बिल्डिंग के गोल्ड मेडलिस्ट शक्ति कुमार उर्फ पप्पू पर गोलीबारी हुई है. हालांकि इस घटना में वह बाल-बाल बच गया. हमलावर मौके पर ही अपनी पिस्तौल छोड़ पक्की सराय चौक की ओर फरार हो गये. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. […]
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के चतुर्भुज स्थान चौक पर बॉडी बिल्डिंग के गोल्ड मेडलिस्ट शक्ति कुमार उर्फ पप्पू पर गोलीबारी हुई है. हालांकि इस घटना में वह बाल-बाल बच गया. हमलावर मौके पर ही अपनी पिस्तौल छोड़ पक्की सराय चौक की ओर फरार हो गये. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर मिठनपुरा व नगर पुलिस पहुंच गयी. मौके से पिस्टल और दो खोखा बरामद किया है. खिलाड़ी शक्ति उर्फ पप्पू ने इस मामले की लिखित शिकायत मिठनपुरा थाने में करायी है.
पुलिस आरोपित चंदन कुमार सोनी व वरुण कुमार समेत दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे कालीबाड़ी निवासी खिलाड़ी शक्ति चतुर्भुज स्थान चौक पर अपने कुछ मित्र से बातचीत कर रहा था. इसी बीच वहां लकड़ीढ़ाही का चंदन सोनी व वरुण कुमार पहुंचा. उन्हें कुछ देर तक रूकने के लिए कह अपनी बाइक से मिठनपुरा चौक की ओर चला गया. कुछ देर बाद बाइक सवार दो अज्ञात युवक वहां पहुंचे और आनन-फानन में उस पर गोलीबारी कर दी. दो गोली उनके पैर के पास पहुंच सड़क में धंस गयी. गाेलीबारी से वहां अफरातफरी भी मच गयी. लोगों के चिल्लाने पर शूटर घबरा गया. मौके पर ही अपनी पिस्टल छोड़ पक्की सराय चौक की ओर फरार हो गया.
पुलिस ने जब्त की पिस्टल व खोखा : घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मिठनपुरा व नगर पुलिस पहुंच गयी. वहां से अपराधियों की पिस्टल और दो खोखा बरामद कर लिया. स्थानीय लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की. घटना के बाद अपने दर्जनों समर्थकों व परिजनों के साथ शक्ति मिठनपुरा थाने पहुंचा. वहां थानेदार विजय कुमार राय को पूरी घटना से अवगत कराया. इस मामले की लिखित शिकायत करते हुए हमलावरों व साजिशकर्ताओं के गिरफ्तारी आ आग्रह किया. पुलिस को दिये आवेदन में लेनदेन को लेकर चंदन सोनी पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.
बॉडी बिल्डर शक्ति उर्फ पप्पू गोल्ड मेडलिस्ट है. इस्ट इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में दो बार सफल होकर गोल्ड मेडल हासिल कर चुका है. चार बार वह बिहार चैंपियन रहा है. जूनियर मिस्टर इंडिया में उप विजेता रहे शक्ति को सिल्वर पदक से नवाजा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement