12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामा: थैया के जसौली मध्य विद्यालय की घटना, प्राथमिकी दर्ज चंदा न देने पर एचएम को पीटा!

मोतीपुर: कथैया थाना के जसौली मध्य विद्यालय में वित्तीय अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को धावा बोल दिया. हेडमास्टर की पिटाई कर दी. रसोईघर में तोड़फोड़ की. मध्याह्न भोजन फेंक दिया. रसोइयों के साथ भी दुर्व्यवहार किया. इससे अफरातफरी मची रही. शिक्षकों ने भागकर जान बचायी. पुलिस व बीइओ ने वहां पहुंचकर जानकारी ली. […]

मोतीपुर: कथैया थाना के जसौली मध्य विद्यालय में वित्तीय अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को धावा बोल दिया. हेडमास्टर की पिटाई कर दी. रसोईघर में तोड़फोड़ की. मध्याह्न भोजन फेंक दिया. रसोइयों के साथ भी दुर्व्यवहार किया. इससे अफरातफरी मची रही. शिक्षकों ने भागकर जान बचायी. पुलिस व बीइओ ने वहां पहुंचकर जानकारी ली. इस मामले में हेडमास्टर अनिल ओझा ने जसौली निवासी अरुण कुमार उर्फ टुल्लू सिंह, राघवेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, सुरेश तिवारी सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. हालांकि उन्होंने पिटाई से इंकार किया है.
हेडमास्टर ने बताया कि शुक्रवार को आरोपित विद्यालय पहुंच गये. प्रभार में अजय ठाकुर थे. उनसे दुर्गापूजा के लिए पांच हजार रुपये चंदा व 10 बोरी चावल देने की मांग की. उनका तर्क था कि पूर्व के हेडमास्टर ने 41 सौ रुपये का चंदा दिया था.

इसलिए इस बार उससे अधिक पैसे व चावल दें. प्रभारी के असमर्थता जताने पर उनलोगों ने रसोईघर में घुस कर चूल्हा तोड़ दिया. रसोइये से भी बदसलूकी की. प्रभारी ने इसकी जानकारी उन्हें व बीइओ काे दी थी. आज वे स्कूल पहुंचे, तब चूल्हा ठीक करवाया. स्कूल का संचालन शुरू करवाया. इतने में फिर से सभी पहुंच गये और चंदा देने को कहा. उन्होंने भी असमर्थता जतायी, तो वे स्कूल में वित्तीय गड़बड़ी का आरोप लगाने लगे. निजी विद्यालयों के बच्चों को पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि देने की मांग करने लगे. इसी क्रम में उनलोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. हेडमास्टर पर हमला कर दिया. फिर से चूल्हा तोड़ दिया. खाना जमीन पर पलट दिया. रसोइये को वहां से भगा दिया. इस कारण स्कूल में अफरातफरी मच गयी. पठन-पाठन ठप हो गया. प्रबुद्ध ग्रामीणों ने मामला शांत कराया. उनके जाने के बाद हेडमास्टर ने पुलिस व बीडीओ को सूचना दी. पुलिस व बीइओ उषा कुमारी पहुंचीं. बीइओ ने कहा कि इसकी रिपोर्ट बीडीओ को भेजी जा रही है.

हेडमास्टर ने रसोई घर में तोड़ फोड़ करने, संचालन में बाधा पहुचाने, मध्याह्न भोजन फेंकने, हमला करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर आरोपितों ने चंदा मांगे जाने व तोड़फोड़ सहित तमाम आरोप को बेबुनियाद बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें