मुजफ्फरपुर: होटल द पार्क में आयोजित 23वें कैरियर फेयर के अंतिम दिन छात्र-छात्राओंको सही मार्ग दर्शन मिला. कैरियर फेयर के अंतिम दिन करीब 14 सौ छात्रछात्राओंने जॉब चयन की जानकारी ली. फेयर मेले में 20 स्टॉल लगाये गये थे.
रीतेश जायसवाल ने बताया कि मेला सामान्य से मेधावी छात्रों के लिए है. अफेयर्स एक्जीबिशंस एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड इस मेले का आयोजन कर रहा है. मेले में टाइम एंड कास्ट इफेक्टिव प्लेटफॉर्म के तहत अभिभावकों व छात्रों के लिए एक ही छत के नीचे अनेक संस्थान उपलब्ध है.
श्री जायसवाल ने बताया कि कैरियर फेयर में कोलकाता, दिल्ली एनसीआर, पटना, बेंगलुरु, जयपुर, देहरादून व रांची के शिक्षण व कैरियर संस्थानों ने भाग लिया था. यहां शिक्षाप्रद कैरियर गाइड की पुस्तिका छात्रों को मुफ्त में दी जा रही थी. एनआइटीटीइ, एलायंस यूनिवर्सिटी, एमिटि यूनिवर्सिटी, जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, नीलाई ग्रुप ऑफ इंस्टीटय़ूट, दयानंद सागर इंस्टीटय़ूशंस की भागीदारी थी.
अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट व डिप्लोमा स्तर के कैरियर प्रोग्राम की जानकारी भी ली जा रही थी. कला, वाणिज्य व विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के लिए ऑन स्पॉट काउंसेलिंग व एडमिशन ऑफर भी उपलब्ध करायी गयी थी. मेले में आइटी, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, लॉ, मेडिकल साइंस, नर्सिग, पारामेडिकल, डेंटल, साइकोथिरेपी, बायोटेकAोलॉजी, ऐवियशन व एयर होस्टेस ट्रेनिंग, होटल एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, एडवरटाइजिंग एंड जॉर्नलिज्म, मीडिया मैनेजमेंट, इंश्योरेंस, बैंकिंग, फाइनेंस, बैंकिंग, फाइनेंस व मार्के टिंग, रिटेल, ट्रैवल एंड टूरिज्म, फाइनेंसियल अकाउंटिंग समेत कई नये कोर्स की जानकारी छात्रों ने ली.