मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के अंगीभूत कॉलेजों में शिक्षकों के रिक्त पदों की सूची नये सिरे से तैयार की जायेगी. राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने पिछले वर्ष विवि की ओर से भेजी गयी सूची को मानने से इनकार कर दिया है.
नयी सूची में कॉलेजों में पूर्व से शिक्षकों के स्वीकृत पद, सरकार की ओर से तय रेशनलाइजेशन के बाद स्वीकृत पद व उसके आधार पर रिक्त पदों मांगी गयी है. रिक्त पदों का निर्धारण में आरक्षण रोस्टर लागू होना अनिवार्य होगा. सरकार के पत्र के आलोक में कुलसचिव ने सभी कॉलेजों को सूची तैयार कर नौ अप्रैल तक विवि को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
इससे पूर्व पिछले वर्ष विवि की ओर से राज्य सरकार के पास करीब साढ़े छह सौ शिक्षकों के रिक्त पद की सूची भेजी गयी थी. यह सूची राज्य सरकार की ओर से कॉलेजों में विषयवार स्वीकृत पद व कार्यरत शिक्षकों के आधार पर तैयार की गयी थी. पर सरकार इससे सहमत नहीं हुई.
उसका मानना है कि शिक्षकों के रिक्त पद सरकार की ओर से छात्रों की संख्या के आधार पर स्वीकृत पद के आधार पर तय होनी चाहिए. इस फैसले से कॉलेजों में शिक्षकों के स्वीकृत पदों में कमी होने की आशंका बढ़ गयी है.