मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां में दवा लाने जा रही एक महिला के साथ छेड़खानी की गयी. शोर मचाने पर लोगों ने आरोपित को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.
जानकारी के अनुसार झपहां निवासी शबनम (काल्पनिक नाम) मंगलवार को बुखार से पीड़ित थी. वह दोपहर को बाजार दवा लाने जा रही थी.
इसी बीच रास्ते में नशे में धुत एक युवक उसके साथ छेड़खानी करने लगा. उसके शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया. उसकी पहचान सकरा थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि पंकज के सांढू का मकान पीड़िता के घर के बगल में है. इधर, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.