मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल में बच्चा चोरी के आरोप में मंगलवार को कुछ लोगों ने महिला की पिटाई कर दी. पुलिस को बुला कर उसे सौंप दिया गया. पुलिस ने जब मामले की पड़ताल की, तो मामला गलत पाया गया. सदर अस्पताल के शाम वाले ओपीडी के समय हथौड़ी थानाक्षेत्र की दो महिलाएं ओपीडी में इलाज के लिए पहुंची थीं.
सविता ने डॉक्टर से अपने दो वर्षीय बेटे को दिखा कर दवा ले ली. नूरजहां भी अपने बेटे के लिए दवा लेना चाहती थी, लेकिन वह अपने बच्चे को साथ नहीं लायी थी. उसने जब डॉक्टर को बच्चे का मर्ज बता कर दवा लेना चाहा, तो उन्होंने बिना बच्चे को देखे दवा देने से इनकार कर दिया. बाहर निकलने पर सविता ने नूरजहां को कहा कि आप मेरा बच्चा ले जाइये. इसे दिखा कर दवा ले लीजिये. वह बच्चे को लेकर डॉक्टर के पास गयी व पर्ची पर दवा लिखवा लिया.