साथ ही मेयर से केस के अनुसंधान में सहयोग मांगा. मेयर ने भी सीबीआइ की टीम को मदद का पूरा भरोसा दिया है. करीब पंद्रह मिनट तक रुकने के बाद सीबीआइ के अधिकारी वापस लौट गये.
नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने बताया कि मेयर के नाम सीबीआइ से पत्र आया है. पत्र में गिरफ्तारी की आधिकारिक सूचना दी गयी है. नगर पालिका एक्ट का अध्ययन किया जा रहा है. इसके बाद जैसा नियम-कानून कहेगा. उसके तहत स्थायी समिति के सदस्यता बरकरार रहेगी या खत्म होगी. इस पर फैसला लिया जायेगा.