19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठेकेदार हत्याकांड : साजिशकर्ता मुखिया अजय गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : ठेकेदार अतुल शाही हत्याकांड के साजिशकर्ता मुशहरी प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह रोहुआ पंचायत के मुखिया अजय कुमार सिंह को मुसहरी पुलिस ने गिरफ्तार कर मिठनपुरा पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस मुखिया अजय कुमार सिंह से पूछताछ कर रही है. ठेकेेदार हत्याकांड में शामिल अंकित ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अजय […]

मुजफ्फरपुर : ठेकेदार अतुल शाही हत्याकांड के साजिशकर्ता मुशहरी प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह रोहुआ पंचायत के मुखिया अजय कुमार सिंह को मुसहरी पुलिस ने गिरफ्तार कर मिठनपुरा पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस मुखिया अजय कुमार सिंह से पूछताछ कर रही है. ठेकेेदार हत्याकांड में शामिल अंकित ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अजय सिंह का नाम साजिशकर्ता के रुप में बताया था. इसके बाद एसएसपी विवेक कुमार ने उसकी गिरफ्तारी का आदेश दिया था.
6 अप्रैल को एके-47 से अंजनी ठाकुर गिरोह ने की थी हत्या
कांटी के वीरपुर गांव निवासी प्रणव कुमार शाही उर्फ अतुल शाही मुशहरी प्रखंड के द्वारिका नगर में निर्माणाधीन पावर ग्रिड में पेटी कांट्रेक्टर का काम करता था. पिछले साल 28 नवंबर 2016 और एक दिसंबर 2016 को उसके मोबाइल नंबर 9199655500 पर 8757530975 नंबर से फोन कर शातिर अपराधी अंजनी ठाकुर ने दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी की रकम देने से इनकार करते हुए अतुल शाही 3 दिसंबर 2016 को मुशहरी थाने में उसके विरुद्ध प्राथमिकी करा दी थी. पांच माह पहले अंजनी ठाकुर अपने गुर्गों के साथ मिठनपुरा थाने के भूदान गली स्थित किराये के मकान पर एके-47 से गोलियां बरसा उसकी हत्या कर दी.
मुखिया अजय के दरवाजे पर बनी थी हत्या की योजना : पुलिसिया छानबीन के दौरान इस हत्याकांड में अंजनी ठाकुर के साथ ही कई पेशेवर अपराधियों व साजिशकर्ताओं का नाम सामने आया था. छापेमारी के दौरान पुलिस ने अंकित को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में अंकित ने मुखिया अजय कुमार सिंह के दरवाजे पर इस हत्याकांड की साजिश रचे जाने की बात बतायी थी. इसके बाद पुलिस अजय की गिरफ्तारी का लगातार प्रयास कर रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें