19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवहर में बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है भास्कर

मुजफ्फरपुर: हार्डकोर नक्सली लालबाबू सहनी उर्फ भास्कर शनिवार को शिवहर जेल से रिहा हो गया. नक्सलियों के उत्तर बिहार सब जोनल कमेटी के कमांडर लालबाबू सहनी को पुलिस डायरी के आधार पर तीन दिन पहले न्यायालय से रिहा कर दिया गया. वह शनिवार को शिवहर जेल से बाहर निकल गया है. करीब डेढ़ माह पूर्व […]

मुजफ्फरपुर: हार्डकोर नक्सली लालबाबू सहनी उर्फ भास्कर शनिवार को शिवहर जेल से रिहा हो गया. नक्सलियों के उत्तर बिहार सब जोनल कमेटी के कमांडर लालबाबू सहनी को पुलिस डायरी के आधार पर तीन दिन पहले न्यायालय से रिहा कर दिया गया. वह शनिवार को शिवहर जेल से बाहर निकल गया है. करीब डेढ़ माह पूर्व उसके करीबी व हार्डकोर नक्सली धीरज पासवान उर्फ नेताजी जेल से बाहर निकल चुका है. भास्कर को पिछले साल आंध्र पुलिस ने समस्तीपुर से गिरफ्तार किया था. जेल से निकलने के बाद वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने में जुट गया है.

खुफिया सूत्रों ने आगाह किया है कि एएसपी अभियान राणा ब्रजेश उसके निशाने पर हैं. वह शिवहर में बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है. इसकी तैयारी शुरू कर चुका है. भास्कर का रामबाबू राम उर्फ प्रहार से बीच में अंदरूनी विवाद चल रहा था. जब वह 2008-09 में जेल गया था, तो प्रहार को उत्तर बिहार जोनल कमेटी का कमांडर बना दिया. भास्कर जेल से जब 2014 में बाहर निकला, तो उसे सब जोनल कमांडर बनाकर प्रहार को उसके ऊपर कर दिया गया. इसको लेकर दोनों के बीच विवाद चला आ रहा था. खुफिया सूत्रों के अनुसार, भास्कर के हाथ की अंगुलियां काम नहीं करने के कारण वह दूसरे की बाइक पर सवार होकर चलता है. वह खुद बाइक नहीं चला सकता है. खुफिया रिपोर्ट के बाद पुलिस की बेचैनी बढ़ गयी है.
अहियापुर में ढाई लाख की संपत्ति चोरी : मुजफ्फरपुर. अहियापुर के कोल्हुआ पैगम्बरपुर गांव में बेखौफ अपराधियों ने घर में घुस कर नकदी समेत ढाई लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. पीड़ित सुधीर कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात सपरिवार खाना खा कर सो गये. देर चोरों छत के रास्ते घर में घुस गये. कमरे में रखे ट्रंक का ताला काट कर 95 हजार रुपये समेत ढाई लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. आदि गहने की चोरी कर ली गयी. इसकी जानकारी सोमवार की सुबह जगने पर हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें