झंझारपुर : अंधरामठ थाना थाना क्षेत्र के महादेवमठ गांव का चर्चित नैंसी हत्याकांड का नामजद हत्यारोपित दो सहोदर भाइयों लालू झा व पवन झा को व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम कोर्ट-टू एससी शुक्ला ने सोमवार को जमानत दे दी है़ एसीजेएम ने दोनों को 10 हजार के व्यक्तिगत मुचलका पर छोड़ने का आदेश दिया है़ इसकी […]
झंझारपुर : अंधरामठ थाना थाना क्षेत्र के महादेवमठ गांव का चर्चित नैंसी हत्याकांड का नामजद हत्यारोपित दो सहोदर भाइयों लालू झा व पवन झा को व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम कोर्ट-टू एससी शुक्ला ने सोमवार को जमानत दे दी है़ एसीजेएम ने दोनों को 10 हजार के व्यक्तिगत मुचलका पर छोड़ने का आदेश दिया है़
इसकी पुष्टि बचाव पक्ष के अधिवक्ता विजय कुमार सिंह ने देते हुए बताया है कि उक्त दोनों को भाइयों को पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट में नाम नहीं दिये जाने पर जमानत दिये जाने का आदेश दिया है़ इससे पूर्व इस हत्याकांड में धराए नैंसी के दो परिजन राघवेन्द्र झा एवं पंकज कुमार झा को उच्च न्यायालय से जमानत
नामजद अभियुक्त लालू
मिल चुकी है़ एसआइटी की रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने प्रतिवेदन टू निकाला, जिसमें भी लालू झा व पवन झा को आरोप से मुक्त किया गया है़ इससे पूर्व लालू झा एवं पवन झा की जमानत व्यवहार न्यायालय एवं जिला न्यायालय ने रद्द कर दी थी़ एसपी के प्रतिवेदन के आधार पर बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने रिवीजन रिहाई पेटीशन दाखिल किया, जिसके आधार पर कोर्ट ने उक्त दोनों को सोमवार को न्यायिक हिरासत से मुक्त करने का आदेश दिया़ इधर नैंसी के चाचा राघवेद्र व पंकज कुमार के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल कर दिया है. पुलिस द्वारा नैंसी हत्याकांड में पवन व लालू को निर्दोष माना गया है.
क्या है मामला
बीते 25 मई को बारह वर्षीया नैंसी अपनी बुआ की शादी के मेहंदी रस्म में अपने पड़ोस में गयी थी़ वापसी संध्या तक नहीं हुई, तो उसकी खोजबीन की जाने लगी. 27 मई को नैंसी का शव तिलयुगा नदी के किनारे मिला था़ शरीर पर काला निशान था़ पूरा इलाका नैंसी की हत्या से आक्रोश में था़ नैंसी के पिता कुमार रवींद्र नारायण ने अंधरामठ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें गांव के ही दो सहोदर भाई लालू झा एवं पवन झा को नामजद किया था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया उसके बाद इस हत्याकांड में राजनीति की शुरुआत हो गयी. सरकार ने एसआइटी का गठन कर दिया़