Advertisement
दुस्साहस: रात नौ बजे की घटना, बीबीगंज में पांच राउंड फायरिंग से दहशत
मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज साकेतपुरी मुहल्ले में रविवार की रात करीब 9 बजे ट्रांसपोर्टर धनंजय कुमार के घर के बाहर बदमाशों ने पांच राउंड फायरिंग की. एक गोली दीवार में टकराने के बाद धनंजय कुमार की छाती के पास से निकल गयी. गोली की आवाज सुन कर स्थानीय लोग मौके पर जुटते, […]
मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज साकेतपुरी मुहल्ले में रविवार की रात करीब 9 बजे ट्रांसपोर्टर धनंजय कुमार के घर के बाहर बदमाशों ने पांच राउंड फायरिंग की. एक गोली दीवार में टकराने के बाद धनंजय कुमार की छाती के पास से निकल गयी. गोली की आवाज सुन कर स्थानीय लोग मौके पर जुटते, तब तक इससे पूर्व हाफ पैंट और शर्ट में आये अपराधी मौके से फरार हो गये. लोगों ने इसकी सूचना थानेदार रमेश मिश्रा को दी. सूचना मिलने के बाद वे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुुंच छानबीन की. पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया गया है. पुलिस फायरिंग के वजह तलाशने में जुट गयी है.
बताया जाता है कि धनंजय कुमार रविवार की रात करीब नौ बजे बीबीगंज साकेतपुरी स्थित आवास पहुंचे. उनका पीछा करते हुए हाफ- पैंट और टीशर्ट पहने एक अपराधी ताबड़तोड़ दो राउंड हवाई फायर कर दी. गोली की आवाज सुन वे बाइक को स्टैंड पर खड़ी करके कैंपस से बाहर निकले. फिर से बदमाश ने तीन राउंड फायरिंग कर दी. हालांकि उनको किसी तरह की कोई जख्म नहीं पहुंचा. फायरिंग की घटना के बाद से मुहल्ले के लोग दहशत में है. थानेदार रमेश मिश्रा ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को पुलिस छापेमारी कर रही है.
पूर्व मंत्री के घर के बाहर हुई थी फायरिंग : अपराधियों ने बीबीगंज मुहल्ले में ही दहशत फैलाने के लिए एक माह पहले पूर्व मंत्री अजीत कुमार के घर के बाहर फायरिंग की थी. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस के वरीय अधिकारियों को करने के साथ- साथ सदर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी. लगातार बीबीगंज मुहल्ले में हो रही फायरिंग की घटना के बाद से मुहल्ले के लोगों में रोष व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement