27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल लेंगे पुनमरूल्यांकन पर फैसला

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में स्नातक पार्ट वन (2013) की कॉपियों के पुनमरूल्यांकन के फैसले से विवि प्रशासन ने खुद को अलग कर लिया है. अब इस पर फैसला राज्यपाल लेंगे. सोमवार को कुलपति डॉ पंडित पलांडे की अध्यक्षता वाली परीक्षा बोर्ड ने यह फैसला लिया है. इस संबंध में जल्द ही राज्यपाल को प्रस्ताव […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में स्नातक पार्ट वन (2013) की कॉपियों के पुनमरूल्यांकन के फैसले से विवि प्रशासन ने खुद को अलग कर लिया है. अब इस पर फैसला राज्यपाल लेंगे. सोमवार को कुलपति डॉ पंडित पलांडे की अध्यक्षता वाली परीक्षा बोर्ड ने यह फैसला लिया है. इस संबंध में जल्द ही राज्यपाल को प्रस्ताव भेजा जायेगा. इसमें छात्रों की मांग व उसको लेकर विवि में व्याप्त तनाव की जानकारी भी शामिल होगी.

इससे पूर्व स्नातक पार्ट वन के खराब रिजल्ट को लेकर विवि में काफी हंगामा हुआ था. एलएस, आरडीएस, आरबीबीएम सहित अन्य कॉलेज की सैकड़ों छात्र-छात्रओं ने इसको लेकर मूल्यांकन पर सवाल उठाये थे. छात्रों का विरोध मार्क्‍स फाइल में रौल नंबर के लगातार क्रम में परीक्षार्थियों के फेल व प्रमोटेड होने को लेकर था. विवि प्रशासन ने छात्रों को नौ अप्रैल तक इस मामले में ठोस निर्णय लेने का आश्वासन छात्रों को दिया था.

होम सेंटर की मांग अस्वीकार: परीक्षा बोर्ड ने राजदेव राय डिग्री कॉलेज किरतपुर के प्रबंधक की ओर से होम सेंटर की मांग ठुकरा दी है. पूर्व में लिये गये फैसले के तहत अगले तीन वर्षो तक वहां की सभी परीक्षाओं का केंद्र मुख्यालय के कॉलेज ही बनेंगे.

लंगट हॉस्टल बनेगा स्टोर रूम: विवि की विभिन्न परीक्षाओं की वैसी कॉपियां, जिनकी जांच पूरी हो चुकी है, उनके भंडारण के लिए एलएस कॉलेज के लंगट हॉस्टल को स्टोर रूम बनाया जायेगा. फिलहाल यह कॉपियां विवि परीक्षा भवन, सामुदायिक भवन व पीजी सिक्स हॉस्टल में रखे जाते रहे हैं.

परीक्षा विभाग होगा कंप्यूटराइज्ड
विवि में परीक्षा विभाग को कंप्यूटराइज्ड बनाने का फैसला लिया गया है. इसकी शुरुआत सत्र 2014 से होगी. इस वर्ष होने वाली सभी परीक्षाओं में छात्रों के पंजीयन, एडमिट कार्ड का निर्माण व मार्क्‍सशीट खुद विभाग के कर्मचारी करेंगे. परीक्षाओं में पेंडिंग रिजल्ट की संख्या पर लगाम लगाने के लिए परीक्षा से पूर्व भी तैयारी की जायेगी.

जुलाई में दीक्षांत समारोह: परीक्षा बोर्ड ने इस वर्ष दीक्षांत समारोह आयोजित करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है. यह जुलाई के दूसरे सप्ताह में होगी. इस समारोह में शामिल होने के लिए राज्यपाल को भी आमंत्रित किया जायेगा. उनकी सहमति के बाद ही तिथि की घोषणा की जायेगी. विवि में अंतिम बार दीक्षांत समारोह 2004 में हुआ था, तब डॉ निहार नंदन प्रसाद सिंह कुलपति थे.

विशेष परीक्षा का भी जायेगा प्रस्ताव
सत्र 2012 में स्नातक की विभिन्न परीक्षाओं में मार्क्‍स नहीं रहने के कारण हजारों की संख्या में रिजल्ट पेंडिंग रह गये थे. हालांकि जांच के क्रम में इनके परीक्षा में शामिल होने के सबूत मिले हैं. इसके अलावा कई ऐसे मामले भी सामने आये हैं, जिसमें छात्रों के दबाव में विवि ने पार्ट वन व टू में प्रमोटेड छात्रों को भी पार्ट थर्ड की परीक्षा देने की अनुमति दे दी. इसमें कई छात्र पार्ट थर्ड की परीक्षा तो पास कर गये, पर तीन प्रयास में भी पार्ट वन व टू की परीक्षा पास नहीं कर सके. ऐसे में नियमों के तहत इन्हें दुबारा से तीनों पार्ट की परीक्षा देनी होगी. पर छात्रों के दबाव में विवि प्रशासन उन्हें भी राहत देने का फैसला लिया है. इसके लिए परीक्षा विभाग विशेष परीक्षा का आयोजन कर सकती है. पर इसके लिए पहले राजभवन से मंजूरी ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें