मोतीपुरः थाना क्षेत्र के एनएच-28 स्थित प्रखंड कार्यालय गेट पास पल्सर सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने बाइक छीनने के दौरान रविवार की शाम पशु चिकित्सक डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह को गोली मार दी. डॉ मृत्युंजय भागलपुर जिले के कहलगांव थाना के दयालपुर के रहने वाले हैं. डॉ मृत्युंजय को दाहिने हाथ में गोली लगी है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दारोगा शंभु शरण शर्मा ने घायल डॉक्टर को चिकित्सा के लिए पीएचसी में भरती कराया.
डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि वे गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड में पशु चिकित्सक के पद पर तैनात हैं. रविवार को वह अपना काम निबटा कर गोपालगंज से मुजफ्फरपुर जा रहे थ़े मेहसी से आगे बढ़ने पर काले रंग के पल्सर सवार हथियार बंद तीन अपराधियों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया़ मोतीपुर थाने के महमदपुर चौक से ही तीनों अपराधियों ने डॉक्टर को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन डॉक्टर ने स्थिति भांप अपनी बाइक को तेज कर लिया. मोतीपुर प्रखंड कार्यालय गेट के पास पहुंचे, तो पीछा कर रहे एक अपराधी ने सफेद रंग की पिस्टल निकाल कर फायर कर दिया़ गोली डॉक्टर मृत्युंजय कुमार के बाह में लगी़ इसके बाद भी जब डॉक्टर नहीं रूके, तो अपराधियों ने उनके बाइक की चाबी भी निकाल लिया़ बावजूद इसके डॉक्टर अपनी बाइक लेकर प्रखंड गेट से थोड़ी आगे एक लाइन होटल में चले गये. इसके बाद सभी अपराधी फरार हो गये. डॉक्टर ने इसकी सूचना मोतीपुर
थाना को दी.
मौके पर पहुंचे दारोगा शंभु शरण शर्मा ने घायल स्थिति में डॉक्टर को पीएचसी में भरती कराया . घायल डॉक्टर का इलाज कर रहे डॉ मनोरंजन कुमार सिंह ने बताया कि गोली बांह को छूकर निकल गयी है. फिलहाल खतरे की कोई बात नहीं है. रात तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी.