मुजफ्फरपुर: केदारनाथ रोड मखनशाह चौक पर शुक्रवार की देर रात चोरों ने दो स्पैन कॉपर तार काट लिया. तार का वजन करीब 50 किलो से अधिक बताया गया है. तार काटने के बाद उस एरिया के दो सौ से अधिक घरों की बिजली बंद हो गई. शनिवार को 19 घंटे बाद शाम सात बजे जाकर बिजली आपूर्ति शुरू हुई. बता दें कि तार काटने के कारण मखनशाह चौक के आस-पास के करीब दो सौ अधिक घरों की बत्ती गुल हुई. साथ ही सुबह यहां पानी संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई. छठ पूजा को लेकर और अधिक परेशानी हुई. तार चोरी के मामले में नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
लोकल फॉल्ट को लेकर शनिवार को दिन में कई इलाकों की बत्ती गुल रही. खबरा, बीबीगंज, भगवानपुर फीडर से जुड़े इलाकों में बिजली संकट की स्थिति बनी रही. इधर, ग्रामीण क्षेत्र में मीनापुर, कफेन व तुर्की फीडर दिन में कई घंटों तक बंद रहे. जब से गर्मी की शुरू हुई है तब से लोकल फॉल्ट की समस्या शुरू हो गई है.
ग्रिड से आपूर्ति का हाल : दिन में रामदयालु ग्रिड से 50 मेगावाट आपूर्ति थी, लेकिन लोड 40-44 मेगावाट के बीच था. रात को भी आपूर्ति 50 मेगावाट रही. रात को अधिक लोड होने के कारण दो से तीन घंटे की लोड शेडिंग पर आपूर्ति होती रही. अधिकांश शहरी इलाके इसी फीडर से जुड़े है इसलिए रात को शहरी क्षेत्र में बिजली संकट रहा. वहीं एसकेएमसीएच ग्रिड से 35 मेगावाट बिजली की आपूर्ति थी लेकिन लोड 28-30 मेगावाट के बीच रहा.
वासुदेव पट्टी से 50 नये कनेक्शन के आवेदन आये : अहियापुर थाना के वासुदेव पट्टी गांव से 50 नये विद्युत कनेक्शन के आवेदन कंपनी को आये हैं. सभी को कनेक्शन देने का काम किया जा रहा है. कंपनी के पीआरओ ने बताया कि बीते 27 मार्च को गांव का ट्रांसफॉर्मर बदला गया था. उसके बाद वहां के लोगों ने नये कनेक्शन के लिए आवेदन दिया. जल्द सभी आवेदकों के घर कनेक्शन व मीटर लगा दिये जाएंगे.
तीन फीडरों की आज गुल रहेगी बिजली : रविवार को 11 केवीए मोतीझील, बनारस बैंक चौक व जेल रोड फीडर की बिजली सुबह नौ से शाम के चार बजे तक बंद रहेगी. कंपनी के पीआरओ ने बताया कि इस दौरान इन क्षेत्रों में कंडक्टर बदलने व ट्रांसफॉर्मर को दुरुस्त करने का काम किया जायेगा. ऐसे में मोतीझील, पांडे गली, शुक्ला रोड, कल्याणी, बनारस बैंक चौक, बालूघाट, पुरानी बाजार, रामबाग, पक्की सराय सहित दर्जनों इलाके रविवार को बिजली से महरूम रहेंगे.