12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात घंटे तक 50 हजार आबादी अंधेरे में

मुजफ्फरपुर : एक ओर लोग बाढ़ से ग्रसित है तो दूसरी ओर लोगों को बिजली रूला रही है. गुरुवार की देर रात सिकंदरपुर पावर सब स्टेशन (पीएसएस) का बिजली आपूर्ति ब्रेकर खराब होने के कारण ठप हो गयी. जो शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे आयी. इस कारण करीब 50 हजार आबादी के सामने बिजली […]

मुजफ्फरपुर : एक ओर लोग बाढ़ से ग्रसित है तो दूसरी ओर लोगों को बिजली रूला रही है. गुरुवार की देर रात सिकंदरपुर पावर सब स्टेशन (पीएसएस) का बिजली आपूर्ति ब्रेकर खराब होने के कारण ठप हो गयी. जो शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे आयी. इस कारण करीब 50 हजार आबादी के सामने बिजली व पानी के संकट की स्थिति पैदा हो गयी.

इस पीएसएस से सिकंदरपुर, कुंडल, जूरन छपरा, कंपनीबाग, सरैयागंज, सिकंदरपुर, बालूघाट, पंकज मार्केट, गरीबस्थान रोड, गोला रोड, अंडी गोला, छोटी सरैयागंज, तिलक मैदान, सर्राफा मंडी, ब्राह्मण टोली आदि इलाकों में बिजली जाती है. रातभर बिजली नहीं रहने के कारण लोग रतजगा करते रहे.

वहीं सुबह में लोगों के सामने पीने के पानी की समस्या हो गयी. सुबह में कई लोगों के घरों में पानी नहीं था. सबसे अधिक परेशानी सिकंदरपुर नाला रोड व उससे सटे मोहल्ले की थी. सिकंदरपुर प्रभात जर्दा फैक्टरी रोड में करीब चार फुट पानी जमा हुआ है. इस कारण पहले से ही उनकी जिंदगी पूरी तरह प्रभावित है. दूसरी ओर रातभर बिजली नहीं रहने के न तो सो सके और सुबह में पीने के पानी के लिए हाहाकार की स्थिति मची हुई थी. मामले में सीटीओ विजय अग्रवाल ने बताया कि रात के समय ब्रेकर में खराबी आ गयी. जिसे दुरुस्त करने में थोड़ा समय लग गया. सुबह के करीब साढ़े आठ बजे तक बिजली चालू कर दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें