23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़ितों को राहत देने में सरकार फेल: रघुवंश

मीनापुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि मीनापुर में बाढ़ ने विकराल रूप ले लिया है. जनता में त्राहिमाम की स्थिति है. किंतु राज्य सरकार की व्यवस्था ऊंट के मुंह में जीरा जैसी है. डॉ सिंह सोमवार को क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का भ्रमण कर रहे थे. उन्होंने कहा कि […]

मीनापुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि मीनापुर में बाढ़ ने विकराल रूप ले लिया है. जनता में त्राहिमाम की स्थिति है. किंतु राज्य सरकार की व्यवस्था ऊंट के मुंह में जीरा जैसी है. डॉ सिंह सोमवार को क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का भ्रमण कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास बाढ़ से निबटने की कोई योजना नही है. न ही पूर्व में कोई तैयारी की गयी थी. कई स्थानों पर कटाव हो रहा है. सड़कें टूट रही है. जनता खुद राहत व बचाव कर रही है. मौके पर रमेश गुप्ता, किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष सच्चिदानंद कुशवाहा, सुभाष प्रसाद उपस्थित थे.
इधर जिला पार्षद सीता कुमारी व वैश्य चेतना मंच के प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने सोमवार को बाढ़ पीड़ितों की सुधि ली. बाड़ाभारती व जामिन मठिया में चल रहे राहत शिविर का जायजा लिया. जिला पार्षद ने डीएम से 50 नाव की व्यवस्था करने को कहा.
बाढ़ पीड़ितों को बचाने में जुटे लोग : कांटी. सोमवार को बाढ़ पीड़ितों को भोजन, दवा, पानी मुहैया कराया गया. युवा राजद की ओर से दरभंगा एनएच पर दादर में कैंप लगाया गया. इसमें पूर्व केंदीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह, इसराइल मंसूरी, पूर्व विस प्रत्याशी परवेज आलम, रमेश गुप्ता, सुशील श्रीवास्तव आदि मौजूद थे. डीपीएस आई कांटी के बच्चों ने खाद्य सामग्री एकत्रित कर बाढ़ पीड़ितो के बीच वितरित किया. मौके परनिदेशक अजय गुप्ता, समन्वयक सनत मिश्र आदि मौजूद थे. एनटीपीसी कांटी की ओर से 500 पैकेट राहत सामग्री बांटी गयी.
बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा : मीनापुर. जदयू के प्रखंड अध्यक्ष पंकज किशोर पप्पू व तेजनारायण सहनी ने सोमवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. पूर्व मुखिया सदरूल खान ने मझौलिया के लोगों को ऊंचे स्थानाें तक पहुंचाया. डीएम व बीडीओ से बात कर पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें