मुजफ्फरपुर: नौकरीपेशा मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग ने इस बार विशेष सुविधा दी है. चुनाव डय़ूटी में लगे सरकारी कर्मी अपने गृह जिले वाले लोक सभा क्षेत्र में इवीएम से मतदान कर सकेंगे.
वहीं दूसरे लोक सभा क्षेत्र में डय़ूटी कर रहे कर्मियों के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए उन्हें चुनाव कार्यालय में अलग-अलग फॉर्म जमा करना होगा. अपने लोक सभा क्षेत्र में मतदान के लिए 12 ए व दूसरे लोक सभा में वोट डालने के लिए 12 प्रपत्र भर कर जमा करना होगा.
बता दें कि इससे पूर्व सर्विस वोटरों के लिए सिर्फ पोस्टर बैलेट की ही व्यवस्था होती थी. इसके कारण बड़ी संख्या में सरकारी कर्मी मतदान करने से वंचित रह जाते थे. नये नियम से कर्मियों को काफी सहूलियत होगी. सर्विस वोटरों की संख्या की बात करें तो मुजफ्फरपुर व वैशाली लोक सभा क्षेत्र में कुल 5112 वोटर हैं. इनमें पुरुष 3409 व महिला कर्मियों की संख्या 1703 है.