मुजफ्फरपुर: रक्सौल-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से शुक्रवार को आरपीएफ ने सात क्विंटल अवैध सुपारी बरामद किया है. भगवानपुर स्टेशन पर गाड़ी के रुकने के बाद आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रेन की जेनरल बोगी में छापेमारी कर 11 बोरी सुपारी बरामद किया.
छह जूट व पांच प्लास्टिक की बोरी में सुपारी सीट के नीचे छुपा कर रखी गयी थी.
बताया जाता है कि रक्सौल से हाजीपुर के लिए सुपारी की बोरी को लोड किया गया था. सुपारी को जब्त करने के बाद आरपीएफ ने उसे कस्टम के हवाले कर दिया है. जब्त सुपारी का बाजार मूल्य करीब 56 हजार रुपये आंका गया है. छापेमारी में मुजफ्फरपुर आरपीएफ के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह के अलावा भगवानपुर के सहायक सब इंस्पेक्टर शिवराज साह व अविनाश करौसिया आदि शामिल थे.