12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में 4.66 करोड़ की लागत से बनेंगे 56 डीलक्स शौचालय

देवेश कुमार मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी में शामिल होने के बाद नगर निगम ने अब शहर को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित कराने की कवायद शुरू कर दी है. करीब तीन साल से शहर के चौक-चौराहाें व मलीन बस्तियों में सार्वजनिक डीलक्स शौचालय बनाने की चल रही कागजी कार्रवाई अब जल्द ही धरातल […]

देवेश कुमार
मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी में शामिल होने के बाद नगर निगम ने अब शहर को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित कराने की कवायद शुरू कर दी है.
करीब तीन साल से शहर के चौक-चौराहाें व मलीन बस्तियों में सार्वजनिक डीलक्स शौचालय बनाने की चल रही कागजी कार्रवाई अब जल्द ही धरातल पर दिखने लगेगी. नगर निगम ने प्रथम फेज में शहर के 56 जगहों को चिह्नित कर डीलक्स शौचालय बनाने के लिए तैयार योजना को टेंडर में भेज दिया है. इन डीलक्स शौचालयों के निर्माण पर करीब 4.66 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी. इसमें सबसे अधिक वार्ड 11 में नौ जगहों पर शौचालय का निर्माण होना है. इससे गांव-देहात से शहर में आनेवाले लोगों खासकर महिलाओं को सहुलियत होगी.
दूसरे फेज के लिए वार्ड पार्षदों से मांगी सूची
दूसरे फेज में सार्वजनिक शौचालय बनाने के लिए नगर आयुक्त ने पार्षदों को पत्र भेज उनसे सूची मांगी है. इसमें वैसे व्यक्ति जो सरकारी जमीन पर घर बनाकर रहते हैं और इनके पास शौचालय नहीं है, ऐसे परिवार के लिए सार्वजनिक शौचालय का निर्माण आवश्यक है. नगर आयुक्त ने उन सभी के लिए बननेवाले सार्वजनिक शौचालय का स्थल चयन कर जल्द से जल्द सूची उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. ताकि, शहर को ओडीएफ घोषित करने में किसी तरह की बाधा नहीं रह जाये.
सूतापट्टी, मोतीझील में भी बनेगा शौचालय
ग्रमीण क्षेत्र से शहर में खरीदारी करने आनेवाले लोगों की सुविधा (खासकर महिलाओं) का ख्याल रखा गया है. निगम ने जिन 56 जगहों की सूची तैयार की है, उसमें शहर की भीड़भाड़वाली जगह मोतीझील, धर्मशाला चौक, बैंक रोड, सूतापट्टी, एमडीडीएम कॉलेज के समीप, कल्याणी, घिरनी पोखर, जवाहरलाल रोड आदि जगहों पर 12 सीट का डीलक्स शौचालय बनाने का फैसला लिया है.
शहर में शौचालय की बहुत ज्यादा आवश्यकता है. पहले से तैयार सूची के अनुसार सार्वजनिक शौचालय बनाने के लिए 56 शौचालयों के निर्माण के लिए सूची टेंडर में भेजी गयी है. जल्द ही बाकी जगहों के लिए भी सूची बनायी जायेगी. इसके लिए सभी पार्षदों से सूची मांगी गयी है.
सुरेश कुमार, मेयर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें