Advertisement
बाढ़ राहत के लिए किया प्रदर्शन
औराई : बाढ़ राहत सामग्री के लिए महेशवारा पंचायत के चैनपुर गांव के प्रभावित लोगों ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. बागमती परियोजना बांध के अंदर पड़ने वाले गांव के लोगों का आरोप था कि बाढ़ में सबकुछ बरबाद होने के बाद भी उन्हें राहत नहीं दी जा रही. बार-बार आश्वासन ही मिलता […]
औराई : बाढ़ राहत सामग्री के लिए महेशवारा पंचायत के चैनपुर गांव के प्रभावित लोगों ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. बागमती परियोजना बांध के अंदर पड़ने वाले गांव के लोगों का आरोप था कि बाढ़ में सबकुछ बरबाद होने के बाद भी उन्हें राहत नहीं दी जा रही. बार-बार आश्वासन ही मिलता है.
मुखिया रामस्वारथ राम ने इसके लिए प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि डीएम से इसकी शिकायत की गयी है. मौके पर पहुंचे बीडीओ सत्येंद्र यादव ने कहा कि जिला से सामग्री आने में देर हुई है.
मुख्य सड़क भी जाम था. इसी वजह से वितरण में विलंब हो रहा है, जैसे ही सामग्री पहुंचती है, वितरण शुरू कर दिया जायेगा. तब लोग शांत हुए. प्रदर्शन में मुकेश राम, गणेश राम, फूलकुमारी देवी, मोहन राय, मो जाहिद, शफीक अहमद, महेश्वर मांझी, बिंदेश्वर मांझी आदि शामिल थे.
नाव के लिए दिया धरना
वहीं मेडीडीह गांव के लोगों ने नाव की मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया. उनका कहना था कि हमारे गांव तक जाने वाली दो तरफ की सड़कें पूरी तरह ध्वस्त हो गयी हैं. आने-जाने का कोइ रास्ता नहीं है.
बावजूद नाव नहीं दिया जा रहा. धरना पर सदरुल हसन, मो चांद, मो तौहीद आदि थे. वहीं बागमती परियोजना बांध के दक्षिणी तटबंध पर भरथुआ पंचायत के अलीनगर गांव के विस्थापितों ने पॉलीथिन, नाव एवं राहत सामग्री के लिए जमकर बवाल काटा. लाल मोहम्मद, शबनम, रजिया बेगम, मो अनिसुर, सुरेंद्र मंडल, अनिल पासवान, मो नाज आदि हंगामा कर रहे थे. बीडीओ ने नाव देने का आश्वासन दिया तब लोग शांत हुए.
लोगों ने किया प्रदर्शन
कांटी. पानापुर ओपी क्षेत्र के जमीन मठिया में जर्जर बांध की मरम्मत को लेकर शनिवार को स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. सीओ से अविलंब मरम्मत की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement