28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ का कहर कोई गंजी पहन भागा, तो किसी के माथे पर रखा था बक्सा

मुजफ्फरपुर : रजावाड़ा गांव में िजस स्थान पर बांध टूटा है. उसके पास अफरा-तफरी का माहौल था. यहां दो िकलोमीटर पहले तक लोग बांध के िकनारे टेंट लगाने की तैयारी में जुटे थे. यह लोग घरों का सामान िनकाल कर बांध पर रख रहे थे. िजसे जैसे सूचना िमली. वह वैसे ही घर से िनकल […]

मुजफ्फरपुर : रजावाड़ा गांव में िजस स्थान पर बांध टूटा है. उसके पास अफरा-तफरी का माहौल था. यहां दो िकलोमीटर पहले तक लोग बांध के िकनारे टेंट लगाने की तैयारी में जुटे थे. यह लोग घरों का सामान िनकाल कर बांध पर रख रहे थे. िजसे जैसे सूचना िमली. वह वैसे ही घर से िनकल पड़ा. सोये बच्चों को जगा कर बांध पर बैठा िदया गया. घर के लाइट जला दी गयी. रात में दो बजे इस सड़क पर लग रहा था िक िदन का समय है.

लोग मेले की तरह उमड़ रहे थे. घर के पुरुष सामान िनकालने में लगे थे, तो महिलाएं सामान को ठीक कर रही थीं. इन्हें इस बात की आशंका थी िक कहीं पानी इनकी गांव तक नहीं पहुंच जाये.
जहां पर बांध टूटा था. वहां पर घरों से बक्से िनकाल कर सड़क पर रखे जा रहे थे. कोई एक-दूसरे की मदद से इन्हें िनकाल रहा था. कोई माथे पर रख कर ले जा रहा था. पूरी तरह से यहां के लोग खुद को बचान में लगे थे. गांव के रहनेवाले राम नारायण ठाकुर ने कहा िक पानी का दबाव बढ़ने के कारण यह िस्थति बनी है.
गांव की रहनेवाली मनीषा देवी ने कहा िक हमारा एक घर बांध टूटने से िगर गया है, जबकि दूसरे पर भी खतरा है. उन्होंने बताया िक कल से ही बांध टूटने की बात हो रही थी. पानी लगातार बढ़ रहा था. हम तभी से अपने पति से घर का सामान बाहर लाने की बात कह रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें