28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी में सेना ने संभाली कमान

बाढ़ का कहर. पिछले 24 घंटों में उत्तर िबहार में डूबने से 41 लोगों की हुई मौत मुजफ्फरपुर/ मधुबनी : उत्तर बिहार में बाढ़ का कहर थम नहीं रहा है. शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर में बाढ़ का पानी घुस गया. उधर, मधुबनी में कोसी, कमला, धौस नदी के साथ अब गेहुमां नदी भी उफना […]

बाढ़ का कहर. पिछले 24 घंटों में उत्तर िबहार में डूबने से 41 लोगों की हुई मौत

मुजफ्फरपुर/ मधुबनी : उत्तर बिहार में बाढ़ का कहर थम नहीं रहा है. शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर में बाढ़ का पानी घुस गया. उधर, मधुबनी में कोसी, कमला, धौस नदी के साथ अब गेहुमां नदी भी उफना गयी है. इससे जिले में बाढ़ की स्थिति भयावह हो गयी है. दरभंगा में कर्जापट्टी में कमला का तटबंध टूटने से बाढ़ की स्थिति विकराल हो गयी है.
वहीं सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, प.चंपारण में भी स्थिति भयावह है. यहां राहत व बचाव कार्य में सेना व एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है. उत्तर बिहार में 24 घंटे के दौरान 41 लोगों की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी. मोतिहारी के बंजरिया में शाम में नाव पलट गयी. इनमें चार लोगों को बचा लिया गया. चार लोग लापता हैं. मधुबनी िजले में कोसी, कमला, भूतही बलान
नदियों की
मधुबनी में सेना
जल स्तर में शुक्रवार को कमी देखी गयी है. लगातार जल स्तर में कमी होने से राहत का काम तेज हो गया है. पर अब भी कई गांव का संपर्क मुख्यालय से कटा हुआ है. प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के करीब छह लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. सेना की दो कंपनियां भी जिले में पहुंच गयी हैं. मधेपुर, लौकही, बेनीपट्टी सहित अन्य प्रभावित इलाकों में लोगों को बचाने का अभियान तेज कर दिया है. हालांकि अब तक आवश्यकता के अनुसार राहत का वितरण नहीं हो पाने के कारण कई परिवार भूख प्यास से बेहाल हैं. बेनीपट्टी के बर्री गांव में शुक्रवार को बाढ़ आने के सातवें दिन तक राहत का काम शुरू नहीं हो सका था. क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार को बसैठ के लोगों ने रोका एवं प्रशासन के द्वारा राहत वितरण नहीं किये जाने की शिकायत की. लोगों का कहना था कि प्रशासन के द्वारा समय से राहत का वितरण नहीं किया जा सका है. जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जानकारी देते हुए कहा है हर प्रभावित क्षेत्रों में राहत का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. मधेपुर में एसडीआरएफ का 30 टीम स्थायी रूप से काम कर रही है. वहीं एनडीआरएफ की टीम बेनीपट्टी के विभिन्न क्षेत्रों में राहत एवं बचाव का काम में जुटी है.
बेनीपट्टी में एनडीआरएफ व मधेपुर में एसडीआरएफ के जवान तैनात
सीतामढ़ी में बाढ़ का कहर जारी सात की मौत एक लापता बाढ़पीड़ितों ने 30 शिक्षक को बंधक बनाया
पूर्वी चंपारण के 20 प्रखंडों में बाढ़ का प्रकोप बढ़ा
दरभंगा के कर्जापट्टी में टूटा कमला का तटबंध, विकराल हुई बाढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें