Advertisement
डीडीओ का प्रभार लेने से मोतीपुर बीइओ का इनकार
मुजफ्फरपुर: मोतीपुर बीइओ ने डीडीओ का प्रभार लेने से इनकार कर दिया है. बीइओ के हाथ खड़ा करने के बाद शिक्षकों का सातवें वेतनमान निर्धारण मुश्किल हो गया है. डीपीओ स्थापना मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने बताया कि शिक्षा निदेशक के निर्देशानुसार डीडीओ के पद रिक्त होने की स्थिति में संबंधित प्रखंड के बीइओ जिम्मेवारी लेंगे. […]
मुजफ्फरपुर: मोतीपुर बीइओ ने डीडीओ का प्रभार लेने से इनकार कर दिया है. बीइओ के हाथ खड़ा करने के बाद शिक्षकों का सातवें वेतनमान निर्धारण मुश्किल हो गया है. डीपीओ स्थापना मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने बताया कि शिक्षा निदेशक के निर्देशानुसार डीडीओ के पद रिक्त होने की स्थिति में संबंधित प्रखंड के बीइओ जिम्मेवारी लेंगे.
एक सप्ताह पूर्व उन्हें पत्र देकर निर्देश दिया गया था. लेकिन, अभी तक जिम्मेवारी संभाल कर सूचित नहीं किया है. वहां के शिक्षकों से बराबर शिकायतें मिल रही हैं.
कॉल रीसिव नहीं करने की शिकायत पर डीपीओ स्थापना ने खुद कॉल किया. लेकिन, उनका फोन स्वीच ऑफ बता रहा था. डीपीओ स्थापना ने बताया कि यह मामला बेहद गंभीर है. वहां चार सौ से ज्यादा शिक्षकों के सातवें वेतनमान का निर्धारण कार्य प्रभावित हैं. उनकी कार्यशैली की रिपोर्ट, डीएओ, डीएम व शिक्षा निदेशक को भेजी जायेगी. निदेशक के आदेशानुसार आगे काम होगा. किसी भी हाल में शिक्षकों का काम बाधित नहीं होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement