इसके बाद तुरंत मेयर सुरेश कुमार स्थायी समिति के सदस्य राकेश कुमार सिन्हा पप्पू, शेरू अहमद, पूर्व पार्षद विजय झा के साथ मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को शांत कराया. नाराज लोग बहलखाना में नगर निगम का जो आवास बना है. उसकी मरम्मत का मांग कर रहे थे. शौचालय गली में सड़क व नाला नहीं होने के कारण जलजमाव की समस्या होती है.
मेयर ने अपनी तरफ से लिखित आश्वासन देते हुए कहा कि एक माह में समस्या का समाधान होगा. इसके बाद आक्रोशित लोग शांत होकर वापस लौटे. इस संबंध में पार्षद अब्दुल बाकी ने बताया िक कुछ उनके विरोधी लोग है. जो इस तरह का हल्ला-हंगामा व घर पर हमला कराने का काम कर रहे हैं. इससे हमारी जान को खतरा है. हम इसकी लिखित शिकायत पुलिस से करेंगे.