12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगरा में सर्च अभियान, एक हिरासत में

मोतीपुर: माओवादी की टोह में बुधवार को बरूराज थाना के बंगरा गांव में एसपी अभियान के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर गांव के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. साथ ही उसके स्पलेंडर बाइक को जब्त कर पुलिस थाने लायी है. उधर, ग्रामीणों ने छापेमारी का […]

मोतीपुर: माओवादी की टोह में बुधवार को बरूराज थाना के बंगरा गांव में एसपी अभियान के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर गांव के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. साथ ही उसके स्पलेंडर बाइक को जब्त कर पुलिस थाने लायी है. उधर, ग्रामीणों ने छापेमारी का विरोध करने पर दलित व महादलित बस्ती में जम कर लाठियां चलाने का आरोप लगाया है.

उनका कहना है कि पुलिस ने 80 वर्षीय बुजुर्ग को भी नहीं बख्शा. आरोप है कि सुरक्षा बलों ने एक दलित परिवार की बहू से छेड़खानी का भी प्रयास किया. उसे जबरन अपनी जीप में बैठाने की कोशिश भी की. वहीं सर्च ऑपरेशन में शामिल बरुराज थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने आरोप को बेबुनियाद बताया है. पुलिस ने शांति से सर्च ऑपरेशन चलाया. उन्होंने बताया, रंजन कुमार को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. अभियान के दौरान पुलिस को कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है.

जानकारी के अनुसार, बुधवार की अहले सुबह चार बजे ही अभियान गश्ती दल ने एसपी अभियान राणा ब्रजेश के नेतृत्व में बंगरा गांव को घेर लिया. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने गांव में माओवादियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया.

इसका विरोध करने पर पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठियां बरसायी. पुलिस की मार से बंगारा गांव के 80 वर्षीय दुखा पासवान, मुन्ना कुमार, मिंटू, सुबोध पासवान, सर्वजीत कुमार सहित अन्य लोगों के जख्मी होने की सूचना है. सी का इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया. दुखा के पुत्र बांसघाट पंचायत के वार्ड एक के सदस्य विजय पासवान ने बताया, माओवादियों के नाम पर पुलिस ने गांव में कहर बरपाया है. विजय का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान पुलिसकर्मियों ने उनके भाई की पत्नी से छेड़खानी का प्रयास किया. उसे जबरन जीप में बैठाने का प्रयास किया गया. विरोध करने पर पुलिस बल ने प्रभा देवी को छोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें