28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री बन पहुंचे नगर विधायक, स्वागत को उमड़ा शहर

मुजफ्फरपुर: नगर विधायक सुरेश शर्मा के नगर विकास मंत्री बनने के बाद बुधवार की शाम साढे चार बजे के आसपास पहुंचे तो शहर के लोग उनके स्वागत में उमड़ पड़े. छह घंटे तक उनका शहर में अलग-अलग चौक चौराहों अभिनंदन होता रहा. रात साढे दस बजे कार्यकर्ताओं से इजाजत लेकर वह अपने चक्कर मैदान स्थित […]

मुजफ्फरपुर: नगर विधायक सुरेश शर्मा के नगर विकास मंत्री बनने के बाद बुधवार की शाम साढे चार बजे के आसपास पहुंचे तो शहर के लोग उनके स्वागत में उमड़ पड़े. छह घंटे तक उनका शहर में अलग-अलग चौक चौराहों अभिनंदन होता रहा. रात साढे दस बजे कार्यकर्ताओं से इजाजत लेकर वह अपने चक्कर मैदान स्थित घर पहुंचे. पत्नी राज कुमार शर्मा ने उनकी आरती उतारी. इधर, दोपहर से ही भाजपा, जदयू, लोजपा के नेता सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों उनके स्वागत को खड़े थे.
फकुली पहुंचते ही भाजपा नेताओं का विशाल जुलूस उनका स्वागत में गाजे बाजे के साथ किया. वह जुलूस के साथ पहले होटल अतिथि में पहुंचे, जहां मौजूद नेताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ फूल व बुके देकर स्वागत किया.

इसके बाद खुले जीप रथ में सवार होकर वह रोड शो में निकले. सबसे पहले मारूति शोरूम व वर्कशॉप के पास शोरूम के तमाम अधिकारी व कर्मचारी ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद टयोटा शोरूम के पास वहां के कर्मियों ने स्वागत किया. खबड़ा मंदिर, मझौलिया चौक, गोबरसही चौक, सर्किट हाउस चौक, महेश बाबू चौक, लक्ष्मी चौक, मेंहदी हसन चौक, जूरन छपरा, डीएम आवास मोड़ के समीप, कंपनीबाग मसजिद के पास में लोगों ने जोरदार स्वागत किया. गरीबस्थान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद वह पैदल सर्राफा मंडी होते हुए दाता कंबल साह मजार पर मत्था टेका. बंगला मुखी मंदिर में मां की पूजा की. फिर उनका काफिला पानी टंकी चौक, मिठनपुरा, अघोरिया बाजार, छाता चौक, चक्कर स्थित अपने आवास पर पहुंचे. ब्रह्मपुरा में लक्ष्मी चौक पर स्थित लक्ष्मी मंदिर में पूजा अर्चना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें