मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा के जुब्बा सहनी पार्क के सामने संचालित एके कॉमर्स क्लासेस का दावा है कि टॉपर्स इंस्टीट्यूट ने सीए-आइपीसी में सफलता का परचम लहराया है. 60 फीसदी से अधिक छात्र दोनों ग्रुप से उतीर्ण हुए हैं. सोनिक प्रतीक सिंह ने 545 अंक प्राप्त कर पूरे भारत में सातवां स्थान प्राप्त किया है.
जतीन कुमार ने 506 अंक प्राप्त कर 33वां स्थान प्राप्त किया है. सफल छात्रों को टॉपर्स के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षक सीए भगवान लाल ने बधाई दी है. प्रतीक व जीतन ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षक भगवान लाल को दिया है. जतीन ने कहा, पाठ्यक्रम परीक्षा से दो महीने पहले हो जाने के कारण उसके रीविजन का पूरा वक्त मिला. टॉपर्स की ऑनलाइन क्लासेस शहर के ए के कॉमर्स क्लासेस में चलाई जाती है. छात्रों को सीए की पढ़ाई के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है.