मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में पीजी हॉस्टल को सात अप्रैल से एक बार फिर छात्रों के लिए खोल दिया जायेगा. पर इस बार हॉस्टल में सिर्फ वैध छात्र ही रह सकेंगे. इसके लिए फिलहाल पीजी वन, टू व थ्री हॉस्टल के छात्रों की सूची तैयार की जा रही है.
फोटो युक्त सूची चार सेट में तैयार होगी. एक सेट छात्र कल्याण कार्यालय, दूसरा कुलसचिव कार्यालय, तीसरा हॉस्टल अधीक्षक व चौथा सेट विवि थाना में रहेगा. ताकि जरूरत पड़ने पर छात्रों की पहचान की जा सके. सूची दो दिनों में तैयार करनी है.
हॉस्टल में प्रवेश से पूर्व विवि प्रशासन प्रत्येक छात्र के साथ एक लिखित अनुबंध करने की योजना बना रहा है. इसमें भविष्य में होने वाली किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में जिम्मेदारी छात्रों की होने की बात अंकित होगी. सूची के आधार पर जिला प्रशासन की मौजूदगी में छात्रों को हॉस्टल में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. बता दें कि पीजी हॉस्टल में छात्रों के बीच हुई मारपीट से व्याप्त तनाव को देखते हुए विवि प्रशासन ने 13 मार्च से सभी पीजी हॉस्टल को बंद कर दिया था. कुलानुशासक डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा, हॉस्टल दुबारा खोलने से पूर्व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए योजना तैयार की गयी है. यह छात्र हित में भी होगा.