सुबह में टूट कर गिरे तार को दुरुस्त नहीं करने से थे आक्रोशित
Advertisement
बिजली मिस्त्रियों को पोल से बांधा
सुबह में टूट कर गिरे तार को दुरुस्त नहीं करने से थे आक्रोशित मोतीपुर : बरुराज मिडिल के पास रविवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से कई उपभोक्ताओं के घरों में इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गये. इससे चौकियां फीडर में बिजली सप्लाई भी बंद हो गयी. सूचना के बाद भी दिनभर बिजली विभाग के सुधि नहीं लेने […]
मोतीपुर : बरुराज मिडिल के पास रविवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से कई उपभोक्ताओं के घरों में इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गये. इससे चौकियां फीडर में बिजली सप्लाई भी बंद हो गयी. सूचना के बाद भी दिनभर बिजली विभाग के सुधि नहीं लेने से लोग आक्रोशित हो गये. शाम में पहुंचे तीन बिजली मिस्त्रियों को देख लोगों ने उन्हें बंधक बना लिया. उन्हें बिजली के पोल से बांध दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों को मुक्त कराया.
हुआ कि बरुराज मिडिल स्कूल के समीप 11 केवीए का तार टूटकर एलटी लाइन पर गिर गया. इससे कई घरों के इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गये. ग्रामीणों ने इसकी सूचना देने के लिए विभाग को फोन किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. शाम के चार बजे के करीब तीन बिजली मिस्त्री अरुण सिंह, सुरेंद्र शाही व संजीत पटेल पहुंचे. उन्हें देखते लोग आक्रोशित हो गये. तीनों मिस्त्री को बिजली के पोल से बांध दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि विभाग की लापरवाही से बार-बार उपभोक्ता परेशान होते हैं. तार जर्जर होकर टूटते रहते हैं. कभी भी हादसा हो सकता है. सहायक अभियंता फोन नहीं उठाते. बंधक बनाये जाने की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रमोद यादव पहुंचे. थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने भी सहायक अभियंता को फोन किया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. समझा-बुझाकर उन्होंने मिस्त्रियों को मुक्त कराया. इस संबंध में पूछने पर विभागीय डीजीएम ने कहा कि फोन रिसीव नहीं करना गंभीर मामला है. सहायक व कनीय अभियंता पर कार्रवाई की जायेगी.
28 बोतल शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार: कुढ़नी. स्थानीय पुलिस ने शनिवार की देर रात बथना परेया निवासी शंभु पासवान के घर छापेमारी कर 28 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. इस दौरान भागने की कोशिश कर रहे शंभु पासवान को दबोच लिया.
जब्त शराब हरियाणा निर्मित रॉयल स्टैग ब्रांड की है. थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने बताया कि शंभु पासवान व केरमाडीह निवासी दिलीप सहनी पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शंभु ने बताया कि उक्त शराब दिलीप सहनी की है. वह 20 जुलाई की रात उसके यहां रख कर चला गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement