मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में अप्रैल में शुरू होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. यह फैसला अगले माह शुरू होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए लिया गया है.
स्थगित परीक्षाओं में पीजी प्रथम, सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा भी शामिल है. इसके अलावा व्यावसायिक कोर्स के प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाओं को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. निदेशालय के प्रशासनिक पदाधिकारी ललन कुमार ने कहा, परीक्षाएं 18 मई से शुरू होगी. परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम बाद में जारी किया जायेगा.